Bejan Daruwalla Horoscope January 2020: वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला'' ने साल 2020 के पहले महीने जनवरी के लिए विस्‍तृत राशिफल बताया है। यहां दिया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है इसलिए अपनी जन्मतिथि के आधार पर राशि निधारित कर उसका फल जानिए।

Bejan Daruwalla Horoscope January 2020: (January 2020 Rashifal ) आपके लिए कैसा रहेगा जनवरी माह

मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr) : पहले सप्ताह की पूरी थीम वित्त पर निर्भर है और आप कर्जे, फंड, निजी सम्पत्तियों की बेच-खरीद और यहां तक कि स्टॉक मार्केट में अपना भाग्य आजमाने में व्यस्त रहेंगे। यह नई शुरुआत करने समय है। दूसरे सप्ताह में आपकी राशि में चंद्र, आपको हाल ही में हुए लाभों को दृढ़ करने में सहायक होगा। आप पूरे साहस और उद्यम के साथ कुछ कामों में नेतृत्व करेंगे। आप ताजा वर्ष के लक्ष्यों व उद्देश्यों पर विचार करेंगे तो धन की प्रवृत्ति सकारात्मक दिखेगी। आप लक्ष्य तय करने, योजनाएं बनाने व लागू करने में व्यस्त रहेंगे जिससे ऊर्जा का स्तर भी बना रहेगा। आप पूरी फुर्ती से आगे बढ़ते हुए अपनी योजनाओं को सिरे चढ़ते देखेंगे। तीसरे सप्ताह में आप अपनी रचनात्मकता के बल पर धन व सम्बंधों से जुड़ी समस्याओं के देसी हल निकाल लेंगे। हो सकता है कि आप जीवन में व्याकुल और असंतुष्ट महसूस करें और यही आपने भाव अन्तरंग सम्बंधों में प्रकट हो सकते हैं। ध्यान, विश्रान्ति तकनीकों व मंत्रजाप के माध्यम से आध्यात्मिक जिज्ञासा का आधार बनाने का समय आ गया है।

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May) : यह वर्ष आपके लम्बे समय से किए जा रहे कड़े परिश्रम के साथ शुरू हो रहा है। आप गहन रूप से महत्वाकांक्षी होते हुए चांद और सितारों तक अपनी पहचान बनाएंगे। वृषभ जातक बहुत ही परिश्रमी और संकल्प के पक्के होते हैं और सदा वित्तीय सुरक्षा पाने चाहते हैं। वे धन से मिलने वाले सारे सुखों को चाहते हैं और काम करने के लिए अतिरिक्त घंटों की मेहनत से भी पीछे नहीं हटते, वे सुख-सुविधाओं के बीच जीने के लिए मूल्य कमाना चाहते हैं। वर्ष के आगे बढऩे के साथ-साथ आप अपने लिए कुछ और नए लक्ष्य तैयार करेंगे। आप अपने बैंक की बचत बढ़ाना चाहते हैं, जिसके लिए आप नए अवसरों का स्वागत करेंगे। आपके लिए पुरस्कार और सम्मान की संभावना भी दिख रही है। आप सफलताओं की ओर बढ़ रहे हैं। आपको अगर बीमारी से बचना है, तो अपने आहार और व्यायाम को उपेक्षित न करें। तनावग्रस्त होने से बचाव के लिए बीच-बीच में काम से विश्राम लेते रहें। धन से जुड़े मामलों पर आपका ध्यान रहेगा। इसी की मदद से आप काम या व्यवसाय को आगे ले जाना चाहते हैं।

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun) : नए वर्ष के आरम्भ के साथ ही आपका ध्यान अपने वित्त की मजबूत बुनियाद की ओर जाएगा। हालांकि आपका वित्तीय आधार स्थिर है, लेकिन आपको एहसास होगा कि आप और अधिक धन कमा कर अपने परिवार को और अधिक सुरक्षित कर सकते हैं। अपने घरेलू हालात में भारी बदलाव के लिए तैयार रहें, जो आपके रवैये के अनुसार नकारात्मक या सकारात्मक हो सकता है। आप अपने कार्यक्षेत्र और नए शुरु किए गए व्यवसाय के साथ सब कुछ संभाल लेंगे। स्वतंत्र कार्य/परामर्श देने और साझेदारियों से आप अपनी रचनात्मक और भौतिक जरूरतें पूरी करेंगे। पूरा साल परिवार के साथ बहुत सुखद समय व्यतीत होगा। आप वित्तीय आधार को मजबूत करने के लिए निरन्तर संकल्पबद्ध रहेंगे। मिथुन जातक प्राय: उत्साहित रहते हुए किसी भी तरह की गतिविधि में लिप्त रहना चाहते हैं। आप हमेशा नई रणनीतियों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं जो आपके करियर में सहायक होते हुए आपको देने में भी सहायक होंगी। आपकी मेहनती और नतीजों में विश्वास रखने वाली प्रवृत्ति को बॉस से सराहना मिलेगी।

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul) : नए वर्ष के आरम्भ में आप पूरी तरह से सुरक्षित व जागरूक होंगे। आपको बहुत से काम करने हैं। बहुत सारे बदलावों पर आपको काम करना है। अपने रवैये में बदलाव लाकर अपनी प्रगति को दिशा देनी होगी। निजी भावनाओं और द्वेष ने आपको रोके रखा और अब उनसे मुक्त होने का समय है। आप घर को और सुंदर व व्यवस्थित बनाने के बारे में सोचेंगे। आपके लिए परिवार बहुत महत्व रखता है। आप अपने प्रियजनों पर स्नेह और प्रेम की वर्षा करते आए हैं। आप अपने फे्रंड्स और करियर को भी गम्भीरता से लेंगे। घरेलू और बाहरी मोर्चे पर बहुत से परिवर्तन करने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी। यह समय आपके लिए कहीं अधिक सुविधाजनक होगा। परिवार के साथ आपका समय वित्त मामलों पर केन्द्रित रहेगा। बिजनेस और करियर में आगे बढ़ेंगे। आप अपने परिवार के साथ काम करते हुए व्यवस्त रहेंगे। अपनी बुद्धि लगाते हुए निर्णय लेना बेहतर होगा। घर और कार्यक्षेत्र में लोगों को संभालने के लिए कौशल से काम लेना होगा। आपको अपनी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बढ़ाना होगा।

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug) : इस माह आप स्वयं को अनजाने क्षेत्रों में घूमने और नई संभावनाओं की खोज करने की आजादी देंगे। आपकी सबसे बड़ी इच्छा यही है कि आपको एक मुक्त और असीमित जीवन मिले और आप इसे सम्भव करने के लिए हर तरह का उपाय करेंगे। आप अपने संसाधनों व ऊर्जा के बल पर अपने फंड्स का उचित प्रबंधन करने में सफल होंगे। अगर आपने अपना आपा बनाए रखा, तो प्रतिरोध उतना ही कम होगा। इस माह आपके हिस्से में आने वाले काम आपको विकसित होने, मांगों को पूरा करने और अवसरों से बदलाव लाने में सहायक होंगे, परन्तु आप भी उनके साथ बदलेंगे। इस पक्ष में संवाद और व्यक्तिगत उत्तरदायित्व ही सर्वोपरि होंगे। सामाजिक मोर्चे पर आप स्वयं को शक्तिशाली महसूस करेंगे। आप आध्यात्मिक तौर पर क्षितिज का विस्तार करेंगे और इससे आपके खतरनाक अहं को नियंत्रण में रखना भी सरल होगा। इस माह आपका भाग्य आपके संग चलेगा। परन्तु आपको अपनी सोच को बदलते हुए, इसे नकारात्मकता से दूर रखना होगा। आप स्वयं को लोगों से जुड़ा महसूस करेंगे।

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep) : इस माह आप किसी खुशहाल व्यक्ति की तरह जीवन का आरम्भ करेंगे। आप भावी विस्तार की योजना तैयार करेंगे और इन सभी कामों के लिए भरपूर धन का प्रवाह रहेगा। आपमें से कई परिश्रमी लोग छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देते हैं, इस तरह उन साथी और सहकर्मियों के लिए आपके साथ काम करना कठिन हो जाता है, जो यह चाहते हैं कि आप छोटे-छोटे काम उन पर छोड़कर, बड़ी तस्वीर पर अपना ध्यान केन्द्रित करें। आप टीम के बीच काम बांटने और उन पर भरोसा करने वाले बनें। आपको उन पर विश्वास करना होगा। लोगों से भूल हो जाती है, आपसे भी होती है, इसलिए एक सम्पूर्ण संसार की कल्पना या उपेक्षा न करें। वर्ष के आरंभ में, मकर राशि में चन्द्र की नई दिशा के साथ, आप काम को तेजी से आगे बढ़ाते हुए, बहुत कुछ हासिल करेंगे। प्रियजनों के साथ सुखद क्षण बीतेंगेे। आप बहुत सारे सही कार्य करते हुए पूरी स्पीड से आगे जा रहे हैं। आपको बहुत कुछ हासिल होगा। यात्रा का संयोग है। कई नए लोगों से भेंट होगी, जो आपके क्षितिज को आयाम देंगे।

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct) : इस माह नया वर्ष आपके लिए शानदान शुरुआत लेकर आ रहा है। मकर राशि में नया चन्द्र आपके आगे बढऩे के लिए बहुत आदर्श है। नई शुरुआत के लिए ये बहुत सौभाग्यशाली भी होगा। मकर राशि की अच्छी स्थिति आपको अपना श्रेष्ठ देने के लिए आगे बढ़ाती है। काम आपकी प्राथमिकता में सबसे ऊंचा रहेगा और आप अपने लक्ष्य ऊंचे रखेंगे। निर्मम महात्वाकांक्षा साल के शुरू से ही दिखाई देगी। आपको बहुत आगे जाना है। पैसा भी प्राथमिकता के केन्द्र में रहेगा। आपके पास आय के जितने स्रोत हैं, आप ध्यान से उनका परीक्षण करेंगे और जहां भी हो सके, वहां उसको बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। तुला राशि वालों के लिए यह काफी अस्वभाविक साल है। आप पुराने संबंधों को भी ठीक करने में लगे रहेंगे, उनके साथ मूल मुलाकात भी करेंगे। आप जहां भी जाएंगे, महफिलों की शान रहेंगे और लोगों के ध्यान के केन्द्र में रहेंगे। तुला राशि वाले निर्णय लेने में वक्त लेते हैं, लेकिन इस बार आप मकसद से परिपूर्ण होकर सभी जगह जाएंगे और समय पर फैसले भी लेंगे।

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov) : यह माह आपके लिए कुछ करने का समय है। असल में वृश्चिक राशि के लोग मेहनती होते हैं और दुनिया में अपनी पहचान बनाने की ख्वाहिश उनके अन्दर बहुत अधिक होती है। आप ऊर्जा से भरपूर हैं और ठोस निश्चय के साथ आपके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण सत्ता, सम्मान, लाभ, धन-सम्पत्ति सब आपके पास आएंगे। इस साल के आरम्भ में आप दृढ़ निश्चयी होंगे और आपकी राह में कुछ भी नहीं आ सकता है। आप चट्टान रूपी समस्याओं को हटाकर आगे अपना रास्ता बनाएंगे। आप हर हाल में सफल होंगे। अंग्रेजी के पी अक्षर से शुरू होने वाले सारे शब्द आपके लिए बने हैं। साल की शुरुआत अच्छी है। प्यार और लोगों के साथ जुड़कर रहने की कामना आपके भीतर जागेगी, लेकिन सफलता की अपनी कीमत होती है और आपको कड़ी मेहनत की राह चुनने की जरूरत है और प्रेम से ऊपर पुरस्कार को तरजीह देने की जरूरत है, जो आपको लगता है कि देर सबेर आपके पास आ जाएगा। माह के अंत में आप पूरे जोश के साथ आगे बढ़ेंगे। मेहनत के साथ सफलता भी मिलेगी।

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec) : पिछले साल आपने उल्लेखनीय प्रगति की और आपके राशिफल के अनुसार इस बात की पूरी सम्भावना है कि इस साल भी आपकी प्रगति जारी रहेगी। आप अपने आसपास के लोगों और बाहरी लोगों सभी के साथ अच्छी तरह से जुड़े हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में अपने काम का दायरा बढ़ाएंगे। इस बात की सम्भावना है कि आप बहुत लाभदायक यात्रा करेंगे, जिसके कारण कई नई-नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें सफलता की दिशा में आप काम भी करेंगे। पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य स्थिर रहेगा। आपके अन्दर बहुत अधिक खर्च करने की प्रवृत्ति है और हो सकता है कि इस वजह से आपके खर्चों में कुछ कमी आए। मैं आपको इस बात की सलाह देता हूं कि बिना वजह अपने मुंह को न खोलें। अजनबी लोगों पर भरोसा न करें, क्योंकि इस समय में धोखाधड़ी और छल की भी संभावना है। इस माह आप अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे। आपके आर्थिक मामले और अन्य तरह की जिम्मेदारियां आपके वश में रहेंगी और आपके जीवन में शान्ति का भाव रहेगा।

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan) : आप ऐसे आदमी नहीं है, जो लोगों में पसन्द किए जाते हों, लेकिन साल के आरम्भ होते ही आप जितने लोगों से हो सके सम्पर्क बनाना शुरु कर देंगे। आपकी राशि में नया चन्द्र है और आप नए साल की शुरुआत बहुत अच्छी तरह से करेंगे। मकर राशि वाले बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं और पहाड़ी बकरे की तरह वे हर खड्ड को पार करके पहाड़ की चोटी पर पहुंचना चाहते हैं ताकि वहां से सबसे अच्छे नजारे ले सकें और सबसे मुलायम घास का आनन्द उठा सकें। आप बहुत अच्छे साथियों को आकर्षित करेंगे और आपको उनका साथ भी मिलेगा। आप अपने विस्तार के लिए नए-नए विचारों से भरपूर है। अगर आप बिजनेसमेंन हैं या नौकरी करते हैं तो आप पदोन्नति के बारे में या बेहतर सम्भावनाओं वाली नौकरी में जाने के बारे में भी सोचेंगे। करीबी, निजी और पेशेवर साझेदारी से भी आपका साथ देंगे। इस साल आपका एजेंडा बहुत साफ है, आप शिखर पर पहुंचना चाहते हैं, और आप वहां तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। धन, परिवार और वित्त से जुड़े मामले इस सप्ताह आपके जीवन में प्रमुख रहेंगे।

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb) : पिछला साल अनेक यात्राओं में बीता और इस साल आपके जीवन में नए स्रोत खुलेंगे। यह प्रवृत्ति इस साल भी जारी रहेगी, कम से कम कुछ समय के लिए आप अलग-अलग तरह के लोगों से मिलेंगे और शायद अलग-अलग देशों और संस्कृतियों के लोगों से भी। हर स्तर पर बहुत से लोगों के साथ विचारों, ऊर्जा का आदान प्रदान होगा और आप आगे बढ़कर लोगों के साथ सम्पर्क स्थापित करेंगे। आपका मिजाज कई तरह का है और आप जैसा महसूस करते हैं, आपका मिजाज उस तरह का हो जाता है, इसलिए यह बात मायने रखती है कि आप अपने व्यक्तित्व का कौन सा रूप सामने लेकर आएंगे। कई स्तर पर आप इस वास्तविक संसार और इसकी रोजमर्रा की मांगों के हिसाब से नहीं लगते हैं। आप सतर्क, सकारात्मक, दूसरों की परवाह करने वाले हो सकते हैं, इसलिए नकारात्मकता को अपने मार्ग में न आने दें। आपके बहुत से पहलू हैं, जिनके ऊपर आप ध्यान एकाग्र कर सकते हैं। घर को नए सिरे से बनाने या सजाने को लेकर भी कुछ काम कर सकते हैं। इससे आप कुछ बदलाव का भी अहसास करेंगे।

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): यह वर्ष आपके लिए सत्य की परीक्षा को लेकर आएगा। आपको यह अहसास होगा कि आपके पास ढेर सारे कार्य हैं और आप कठिन दौर से गुजर रहे हैं। आप महत्वाकांक्षी भी होंगे और आपके लिए पैसा ही सबकुछ हो जाएगा। आप सही मायने में कड़ी मेहनत करेंगे और सामने आने वाले हर अवसर का लाभ उठाएंगे। आपके परिवार में भी प्यार और सौहार्द होगा। आपको खुशहाल घर पसंद होगा और आप परिवार की सभी इच्छाओं को पूरा करेंगे। यह आपको कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी तरफ आपके परिवार के साथ यादगार पल भी होंगे। आपकी कड़ी मेहनत जारी रहेगी। इस समय यात्राएं, सहयोग और बहुत अधिक लाभ मिलेगा। इस माह आपका प्रगति और विस्तार का जोड़ा बना रहेगा। आप पिछले कुछ सप्ताह से अपनी गति में रहेंगे और अच्छी प्रगति करेंगे। आपको अपने धन और उपलब्धियों पर गर्व होगा। बीच-बीच में अहंकार भी पैदा होगा। यह भी आपके लिए भावनात्मक रूप से कठिन समय हो सकता है, जिसमें आपको कोई स्पष्ट कारण दिखाई नहीं देगा।

Email: info@bejandaruwalla.com
Website:www.bejandaruwalla.com

Posted By: Chandramohan Mishra