इन दिनों कुछ बजीब से हादसे हो रहे हैं. खेल के मैदान पर खिलाड़ियों की जान जाने का जैसे एक सिलसिला बन गया है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के दो क्रिकेट खिलाड़ियों की मैदान पर हुई शॉकिंग मौत के बाद अब बेल्जियम के एक युवा फुटबाल खिलाड़ी के साथ भी मैदान पर ऐसा ही कुछ हादसा हुआ है.


बेल्जियम के फुटबालर ग्रेगरी मर्टेन्स की खेल के दौरान दिल का दौरा पड़ने के तीसरे दिन कल एक स्थानीय अस्तपाल में मौत हो गयी है. लोकेरेन र्स्पोटिंग की ओर से सब्टीट्यूट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे 24 साल के डिफेंडर ग्रेगरी जेंक क्लब के साथ सोमवार को खेले जा रहे एक मैच में अचानक मैदान पर गिरे. उन्हें मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ा था. ग्रेगरी को फौरन इमेरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया पर कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वे कोमा में चले गए.
ग्रेगरी मर्टेन्स ने अपने करियर की शुरूआत बेल्जियम के सबसे कामयाब कहे जाने वाले क्लब एंडरलेच्ट से की. वे पिछले साल जनवरी में ही लोकेरन र्स्पोटिंग से जुड़े थे. और इस मैच में वो सब्टीट्यूट प्लेयर के तौर पर शामिल थे. ग्रेगरी बेल्जियम की अंडर- 21 टीम के लिए भी खेल चुके थे. ग्रेगरी की मौत से सारे फुटबाल प्लेयर शॉक में हैं और उनकी टीम से जुड़े एक साथी का कहना है कि अब तक हम सबके लिए फुटबाल जिंदगी थी पर अब अहसास हुआ की इससे के साथ जिंदगी जा भी सकती है.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth