रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बेन कार्सन अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिये एक भी राज्य में जीत दर्ज नहीं कर पाने के बाद आधिकारिक रुप से उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो गये हैं।


15 मे से एक भी राज्य में नहीं मिली बेन को जीतबेन कार्सन सेवानिवृत्त न्यूरो सर्जन है। बेन कार्सन पंद्रह राज्यों में चुनाव के बाद एक राज्य में भी जीत हासिल नहीं कर सके हैं। वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्हें आगे की राजनीति की कोई राह नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा यहां बहुत से लोग हैं जो मुझे चाहते हैं लेकिन वह सिर्फ मुझे वोट नहीं दे सकते हैं। राष्ट्रपति की दौड़ में ट्रंप सबसे आगे
बेन कार्सन ने इससे पहले कहा था कि वह गुरुवार को होने वाले रिपब्लिकन पार्टी की बहस में वह हिस्सा नहीं लेंगे। रोमनी ने जब उटाह में भाषण दिया था उसके कुछ घंटे बाद ही कार्सन का यह बयान आया था। रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ट्रंप के अभी तक 315 प्रतिनिधि हैं। दूसरे स्थान पर क्रूज के 205 और रुबियो के 106 प्रतिनिधि हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra