कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की शुरुआती चपेट में आया बेंगलुरु का एक डॉक्टर रिकवरी के बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गया है। वहीं दूसरा मरीज जो दक्षिण अफ्रीका से था वह अधिकारियों को बिना बताए दुबई चला गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


बेंगलुरू (पीटीआई)। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से ठीक होने वाले बेंगलुरु के एक डॉक्टर फिर से कोविड पाॅजिटिव हो गए हैं। डॉक्टर देश में पाए जाने वाले कोविड -19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के दो शुरुआती मामलों में से एक है। वहीं दूसरा संक्रमित एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक जो बिना बताए यहां से चला गया। गुजराती मूल के दक्षिण अफ्रीकी, जिसे यहां क्वारंटाइन किया गया था, बाद में दुबई के लिए उड़ान भरी। इस संबंध में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, यह सच है कि डॉक्टर जो ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था और ठीक हो गया था लेकिन वह एक बार फिर कोविड -19 के लिए पाॅजिटिव निकला है। डॉक्टर फिर क्वाॅरंटीन में है
वहीं अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि डॉक्टर क्वाॅरंटीन में हैं लेकिन एसिंप्टोमेटिक है। इस बीच पुलिस ने अधिकारियों को बताए बिना क्वाॅरंटाइन नियमों का उल्लंघन करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ उड़ान भरने का मामला दर्ज किया है। यहां के एक फाइव स्टार होटल के प्रबंधन और कर्मचारियों पर भी स्वास्थ्य अधिकारियों को बिना बताए संक्रमित व्यक्ति को जाने देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन पर आईपीसी और कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम, 2020 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट की चपेट में करीब 30 लोग आ चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra