मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स की तरफ से गुरूवार को ईज ऑफ लिविंग सिटीज की एक इंडेक्स सुूची जारी की गई है। इसमें बेंगलुरू पहले नंबर पर हैं। वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले टॉप 10 शहरों में शिमला टाॅप पर है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स (एमओएचयूए) ने ईज ऑफ लिविंग सिटीज रैंकिंग को जारी किया है। भारत सरकार की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में बेंगलुरू 111 शहरों की सूची में सबसे ऊपर है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले टॉप 10 शहरों की लिस्ट बेंगलुरू को पहला स्थान हासिल हुआ। इसके बाद लिस्ट में पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर और वडोदरा शामिल हैं।

EoL index ranks 111 cities on basis of 49 development indicators under quality of life, economic-ability, sustainability & citizens&य perception of basic services. MPI evaluates enabling factors that lead to development outcomes evaluated under EoL.
Congratulations to the winners! pic.twitter.com/tGQHNIHxDA

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 4, 2021

टॉप 10 शहरों की लिस्ट में शिमला पहले नंबर पर
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी किए गए ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स इंडेक्स के अनुसार, 10 लाख से कम आबादी वाले टॉप 10 शहरों की लिस्ट में शिमला शहर टाॅप पर है। 10 लाख से कम आबादी वाले म्युनसिपल परफॉर्मेंस की लिस्ट में नई दिल्ली म्युसिपल कॉर्पोरेशन को पहला स्थान मिला हैं। 10 लाख से अधिक आबादी वाले म्युनसिपल परफॉर्मेंस की लिस्ट में इदाैर टाॅप पर है।

Rankings for Ease of Living Index 2020 & Municipal Performance Index 2020 announced.
Both the indices represent an attempt to gauge the performance of cities across India on various parameters of urban living.
Details: https://t.co/CgwnMEXYxK#TransformingUrbanLandscape pic.twitter.com/YSDcofJRqY

— MIB India 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@MIB_India) March 4, 2021

Posted By: Shweta Mishra