जॉब की चाह हर किसी को होती है लेकिन कई बार लोग जॉब के अच्‍छे अवसर नहीं ढूंढ़ पाते हैं। टेक्‍नोलॉजी की इस दुनिया में ऑनलाइन रेज्‍यूमे भेजना आम हो गया है। ऐसे में ऑनलाइन किस कंपनी में और किस पैटर्न में रोज्‍युमे भेजे ये समझना चैलेंजिंग होता है। आइए आज हम आपको सही तरीका बताते है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन जॉब सर्च कर पाएंगे।

समझे कंपनी को
ऑनलाइन जिस कंपनी में अप्लाई करने जा रहें हैं उसके बारे में अच्छे से जान लें क्योंकि हर कंपनी हर जरूरत के हिसाब से लोगों को ढूंढ़ती है। जहां भी आप रिज्यूमे भेज रहें उस कंपनी में आवेदन करने के समय उनको स्पेश्ली बताएं की आपके कौन से काम को उनको प्रोफिट होगा।
ना समझाएं
अगर दो जॉब के बीच आपका गैप हो गया है तो किसी भी कंपनी को ये बात समझाने की जरूरत नहीं है कि आखिर ये गैप क्यों आया है। आज के दौर में इस बात से कोई फर्क पहीं पड़ता है।

लेंथ मायने नहीं रखती
ध्यान रखिए की जो रेज्यूमे आप कंपनी में भेज रहें हैं उसमें सारी डिटेल्स होनी चाहिए। रेज्यूमे दो से तीन पेज तक लंबा हो सकता है।
फॉर्मेट पर दें ध्यान
कोशिश करीए की आपका रिज्यूमे अट्रैक्टिवद हो ताकि भीड़ में वो अलग सा दिख सकें।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma