-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगे शिलान्यास

-प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सुपर मल्टीस्पेशलियटी हॉस्पिटल का होगा शुभारंभ

Meerut। सरकारी अस्पतालों में गरीबों के अब जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। मेडिकल कॉलेज में गरीब मरीजों का बिल्कुल मुफ्त इलाज होगा। आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पीएमएसएसवाई (प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) के अंतर्गत मेडिकल में प्रस्तावित सुपर मल्टीस्पेशलियटी हॉस्पिटल को शिलान्यास करेंगे।

ये होंगी खासियत

-150 करोड़ के सुपर मल्टीस्पेशलियटी हॉस्पिटल का होगा शिलान्यास

-107 से अधिक रहेगी बेड की व्यवस्था

-18 सुपर स्पेशलियटी डिपार्टमेंट में होगा गरीबों का इलाज

-एडंवास मेडिकल साइंस बेस्ड होंगी सुविधाएं

-विभिन्न विषयों पर मेडिकल के छात्र के कर सकेंगे शोध

ये होंगे हाईटेक डिपार्टमेंट

-कार्डियोलॉजी

-वसक्यूलर सर्जरी

-गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी

-सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी

-नेफ्रोलॉजी

-यूरोलॉजी

-न्यूरोलॉजी

-न्यूरो सर्जरी

-सर्जिकल ऑंकोलॉजी

-न्यूक्लीयर मेडिशन

-बर्नस व प्लास्टिक सर्जरी आदि।

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत सुपर मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल का आज शिलान्यास है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आना प्रस्तावित है। हॉस्पिटल शुरू होने से गरीबों को सस्ता व बेहतर इलाज मिल सकेगा।

-डॉ। सचिन, नोडल अफसर, प्राजेक्ट

XXXXXXX

आज डायवर्ट रहेगा रूट

Meerut : सदभावना यात्रा को लेकर आज शहर में रूट डायवर्ट रहेगा। सुबह 9 बजते ही दिल्ली रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे।

ये रहेगा डायवर्जन

- दिल्ली जाने वाली बसें जीरो माइल होते हुए कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर से होकर एनएच 58 पर पहुंचेंगी।

-दिल्ली से आने वाली बसें परतापुर तिराहे से कंकरखेड़ा से होते हुए भैंसाली बस अड्डा आएंगी।

-बेगमपुल से सोहराब गेट डिपो जाने वाली बसों व भारी वाहनों को यूनिवर्सिटी रोड से निकाला जाएगा।

-यह व्यवस्था 3 बजे तक रहेगी।

----

Posted By: Inextlive