BIPL 2020: आईपीएल शुरु होने में अभी एक महीने का वक्त बाकी है उससे पहले आप प्रीमियर लीग का आनंद लेना चाहते हैं तो भोजपुरी स्टार्स मैदान में आने को तैयार हैं। जी हां भोजपुरी सेलेब्स के बीच 20 फरवरी से भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग का चौथा सीजन खेला जाएगा। आइए जानें क्या है शेड्यूल और टीवी पर कैसे देख सकते हैं लाइव।

कानपुर। BIPL 2020: भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री के चर्चित सितारे गुरुवार से क्रिकेट मैदान में एक-दूसरे के सामने होंगे। 20 फरवरी से भोजपुरी स्टार्स के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग यानी 'BIPL' की शुरुआत हो रही। यह चौथा सीजन है जिसमें मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन और निरहुआ और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार हिस्सा लेंगे। आइए जानें इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बातें।

कब से कब तक चलेगा

भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है। यह टूर्नामेंट चार दिन तक चलेगा और फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले कुल छह लीग मैच होंगे जिसमें जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी उनके बीच खिताबी जंग होगी।

कितनी टीमें ले रही हिस्सा

भोजपुरी इंडस्ट्री के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें भोजपुरी टाइगर्स (कप्तान-मनोज तिवारी), भोजुपरी योद्घा (कप्तान-रवि किशन), भोजपुरी जवान (कप्तान-दिनेश लाल यादव निरहुआ) और भोजपुरी सुल्तान (कप्तान-पवन सिंह) टीमें खेलेंगी।

कहां खेले जाएंगे मैच

इस टूर्नामेंट के सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कितने बजे शुुरु होंगे मुकाबले

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मुकाबले दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे। इसमें फाइनल मैच भी शामिल है।

किस चैनल पर आएगा लाइव

अगर आप भोजपुरी स्टार्स को क्रिकेट खेलते लाइव देखना चाहते हैं तो भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग के सभी मैच ढिशुम चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

ये है मैच शेड्यूल -

20 फरवरी

पहला मैच- भोजपुरी जवान्स बनाम भोजपुरी योद्धाज

दूसरा मैच- भोजपुरी टाइगर्स बनाम भोजपुरी सुल्तान्स

21 फरवरी

तीसरा मैच- भोजपुरी टाइगर्स बनाम भोजपुरी योद्धाज

चौथा मैच- भोजपुरी जवान्स बनाम भोजपुरी सुल्तान्स

22 फरवरी

पांचवां मैच- भोजपुरी टाइगर्स बनाम भोजपुरी जवान्स

छठवां मैच- भोजपुरी योद्धाज बनाम भोजपुरी सुल्तान्स

23 फरवरी

फाइनल मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari