-कदमा के भोला ठाकुर की राजनगर में 31 मई को की गई थी हत्या

-गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जमशेदपुर के हैं रहनेवाले

-चापड़ व चाकू से वार कर पत्थर से कुचल दिया था सर

-सरायकेला एसपी इंद्रजीत माहथा व एसडीपीओ केवी रमण ने दी जानकारी

SARAIKELA: कदमा के भोला ठाकुर की राजनगर में लाकर हत्या करने के दो आरोपी रोबिन गोराई व मंटु कुमार मिश्रा को राजनगर पुलिस ने इंडिगो वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार है। सरायकेला थाना में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वर्ता में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि राजनगर थाना के चौकीदार मेवालाल सरदार का फर्दबयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को राजनगर थानांतर्गत पांडुगिती के पास डुंगरी के पास शव को छिपाने की नीयत से फेंकने के संबंध में कांड दर्ज किया गया था।

इंडिगो कार बरामद

एसपी ने कहा कि कांड अनुसंधान के क्रम में मृतक भोला ठाकुर पिता दिलीप ठाकुर कदमा उलीडीह थाना कदमा जिला पूर्वी सिंहभूम की हत्या के अप्राथमिक अभियुक्त रोबिन गोराई उम्र क्9 वर्ष पिता स्व बबलु गोराई कदमा भाटिया बस्ती थाना कदमा और मंटु कुमार मिश्रा उम्र ख्0 वर्ष पिता मोहन कुमार मिश्रा कदमा टीआर टाइप कुंडली रोड बीएच एरिया कदमा थाना कदमा को पूर्व की दुश्मनी को लेकर हत्या कर शव छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक भोला ठाकुर ने छह महीने पहले फरार आरोपी आकाश पर चाकू से हमला किया था। उसी की खुन्नस में फ्क् मई की रात भोला ठाकुर के घर गए और तीनों आरोपियों उसे अपने साथ ले गए। तीनों इंडिगो कार से राजनगर आये और वहां पर चापड़ व चाकू से भोला ठाकुर पर वार कर पत्थर से उसके सर को कूचल दिया। एसपी ने कहा कि इस कांड में हत्या करने में प्रयुक्त हथियार और इंडिगो कार बरमद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त आकाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी एवं मृतक की अपराधिक छवि है।

Posted By: Inextlive