देश में एक बार फिर माैसम ने करवट ली है। आने वाले कुछ घंटों में उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर तक भारी बारिश के आसार हैं। यहां जानें माैसम का हाल कहां होगी कैसी बारिश....

भोपाल / मुंबई (एएनआई)। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को भोपाल और मुंबई में बारिश हुई। MeT विभाग ने यह भविष्यवाणी की है कि इन दो स्थानों के साथ असम, मेघालय और सिक्किम जैसे राज्यों में भी आज बिजली, ओलावृष्टि और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने अपनी सलाह में कहा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-थलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम आंधी की संभावना

गोवा के लिए आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ के दौरान उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम आंधी के प्रभावित होने की संभावना है। आईएमडी ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि चक्रवात निसर्ग जो कल अलीबाग से सटे के पास टकराया था और अब पश्चिम विदर्भ क्षेत्र पर एक डिप्रेशन है। आईएमडी ने ट्वीट किया डीप डिप्रेशन आज 4 जून को पश्चिम विदर्भ (महाराष्ट्र) डिप्रेशन कमजोर हो गया। चक्रवात ने कल पालघर और रायगढ़ के तटीय जिलों में तेज हवा और तेज बहाव के साथ तूफान ने कहर बरपाया था।

Posted By: Shweta Mishra