बिग बास 14 की शुरुआत आज से हो रही है। इस सीजन सब कुछ नया है। यही वजह है कि बिग बास का घर भी नया-नया नजर आएगा। बेडरूम से लेकर बाॅथरूम तक सबकुछ बेहतर तरह से डिजाइन किया गया है। आज कंटेस्टेंट घर के अंदर इंट्री करने जा रहे हैं। आइए देखते हैं बिग बास 14 के घर के अंदर की तस्वीरें।

मुंबई (मिडडे)। बिग बास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिग बास के 14वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही। सभी कंटेस्टेंट आज रात को घर के अंदर जाएंगे। वो घर जिसका इंतजार सभी को होता है। इस बार ये घर कैसा होगा और किस तरह से डिजाइन किया गया है। इस रहस्य से खुद आर्ट डायरेक्टर और डिजाइन उमंग कुमार ने पर्दा उठाया है। उमंग ने बताया कि कैसे उन्होंने महीनों पहले ही इस नए घर की डिजाइन पर काम करना शुरु कर दिया था।

इस बार घर में क्या है खास
उमंग कुमार कहते हैं, "ढाई महीने पहले जब मैं और वनिता ओमंग कुमार, प्रोडक्शन डिजाइनर ने घर के डिजाइन की कल्पना करना शुरू किया, तो हमने शो की थीम पर विचार किया और हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहमत हुए जैसा कि हम सभी वर्तमान परिदृश्य से आगे बढ़ रहे थे। हमने उन सभी चीजों को उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जो हमारे प्रतियोगियों के लिए लॉकडाउन के दौरान छूट गई थीं। इसलिए, एक मॉल, एक मूवी थियेटर और एक स्पा है। फ्यूचरिस्टिक थीम ने इस घर को और आकर्षक बना दिया है।' डिजाइनर उमंग की मानें तो घर में फंकी ब्राइट कलर्स और मेटैलिक ह्यूज का कांबिनेशन काफी अट्रेक्टिव है। घर के दरवाजे पर दो डाॅग खड़े किए गए हैं जो मेटल के हैं। इसके अलावा घर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रवेश द्वार से लेकर किचन, बेडरूम और यहां तक ​​कि कन्फेशन रूम तक सबकुछ काफी बेहतरीन है।

यह वो जगह है जहां बैठकर कंटेस्टेंट बिग बास का हुकूम मानते हैं। इस सोफे को मेटेलिक डिजाइन किया गया है। सोफे का कलर भी सिल्वर है। यानी कि देखकर अहसास होगा कि यह मेटल का है। वीकेंड के वार एपिसोड में कंटेस्टेंट आपको यहीं बैठे नजर आएंगे। इस रूम की फर्श पर एक आंख बनी है जिसका मतलब है कि आप पर हर जगह नजर है।

बिग बास के घर का बेडरूम भी कम चर्चा में नहीं रहता। ऐसे में इसे इस बार भी खास बनाया गया है। इस बार, कमरे में अलग-अलग रंगों के बेड हैं जो माहौल को खुशनुमा बनाते हैं। एक ऐक्रेलिक रंगीन गेट घर के सबसे रंगीन क्षेत्र में प्रतियोगियों का स्वागत करता है। एक आंख की डिजाइन जो मेटल की बनी है, उसे दीवार पर बनाया गया है जो कि बेड को देखती है। बिस्तरों के साथ कांच की मेज का उपयोग उनके व्यक्तिगत सामानों को रखने के लिए किया जाएगा। कमरे के बीच में एक विशाल रंगीन सोफा बनाया गया है, जहां बैठकर बातें की जा सकती हैं।

पहली बार, बिग बॉस के घर में एक विशाल डाइनिंग प्लेस होगा जो आपको एक भोजनालय का अनुभव देगा, जो आपको बहुत याद आया। एक स्पेसशिप थिएटर जहां नाटक फिल्म देखने के अनुभव के लिए एक शानदार माहौल तैयार करेगा। जबकि घर चुनौतियों से भरा है, इन-हाउस स्पा में प्रतियोगियों को आराम करने और कायाकल्प करने के लिए कुछ समय मिलेगा। यदि स्पा थेरेपी पर्याप्त नहीं है, तो कैदी मॉल में जाकर शॉपिंग थेरेपी का भी आनंद ले सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari