निडर होकर वोट डालने की इलेक्शन कमीशन ने की अपील, इलेक्शन में फस्र्ट टाइम ड्रोन भी रखेगी नजर

फस्र्ट फेज के 49 सीटों पर कल डाले जाएंगे वोट

54 महिला के साथ 583 कैंडिडेट हैं मैदान में

13212 बूथों पर 1.35 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट 

PATNA:बिहार असेंबली इलेक्शन के तहत 12 अक्टूबर को फस्र्ट फेज के लिए वोट डाले जाएंगे. फस्र्ट फेज के लिए इलेक्शन कमिशन की ओर पूरी तैयारी कर ली है. स्टेट के एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर आर लक्ष्मणन ने बताया कि लोग बिना किसी भय या प्रलोभन के निकलें और अपना इंपॉरटेंट वोट डालें. फस्र्ट फेज में विधानसभा की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी बूथों पर पैरामिलीट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. इलेक्शन ड्यूटी में सिक्योरिटी के लिए 1.20 लाख जवानों को मोर्चे पर लगाया गया है. इनमें बिहार पुलिस के जवान भी शामिल है.

बनाए गए 13212 बूथ 

शनिवार को इलेक्शन की तैयारियों  की समीक्षा भी की गई. पहले फेज के इलेक्शन में टोटल 583 कैंडिडेट हैं. इनमें 54 महिला कैंडिडेट भी शामिल हैं, जबकि 1.35 करोड़ वोटर हैं. इसमें 72.37 लाख मेल व 63.17 लाख फिमेल वोटर हैं. इनके अलावे 405 वोटर्स थर्ड जेंडर के भी हैं.लक्ष्मणन के मुताबिक फस्र्ट फेज के इलेक्शन में टोटल 13212 बूथ बनाए गए हैं. 

हर तरफ टाइट होगी सिक्योरिटी

आसमान, जमीन और जल (नदी) से निगरानी के लिए ड्रोन व हेलीकाप्टर की मदद ली गई है. सीआरपीएफ व एयरफोर्स से सहयोग लिया गया है. नदियों में 24 मोटर वोट और दियारा क्षेत्र में निगरानी के लिए 60 घुड़सवार दस्ते को तैनात किया गया है. एयर एम्बुलेंस तथा एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. गंगा और कोसी के दियारा इलाके में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.डिस्ट्रिक्ट की मांग के हिसाब से हेड क्वार्टर और दूसरे डिस्ट्रिक्ट से डीएसपी और एडीएम स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है. ताकि संकट की स्थिति में वे तत्काल निर्णय कर सकें. कुछ नक्सल प्रभावित इलाके हैं. वहां भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. एयरफोर्स के हेलीकाप्टर आसमान से निगरानी करते रहेंगे.

 

कितने वोटर है इस चरण में

पहले चरण के चुनाव में कुल 1.36 करोड़ वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा. जिसमे से पुरूषों की संख्या है 72.47 लाख और महिलाओं की संख्या लगभग 63.18 लाख है.

बहुजन समाज पार्टी के सबसे अधिक प्रत्याशी पहले चरण में बहुजन समाज पार्टी के सबसे अधिक प्रत्याशी मैदान में है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है जबकि सीपीआई तीसरे नंबर पर. 

पार्टी       -           प्रत्याशियों की संख्या
बहुजन समाज पार्टी -     41बीजेपी               -     27सीपीआई           -     25जेडीयू             -     24आरजेडी             -     17कांग्रेस             -     08सीपीआई एम         -     12नेशनल कांग्रेस पार्टी -     06लोक जनशक्ति पार्टी   -       13रालोसपा             -   06निर्दलीय               -   194अन्य रजिस्टरड या नन रजिस्टर्ड पार्टी - 210मुख्य बातें

कुल प्रत्याशियों की संख्या - 583 पुरूष प्रत्याशी - 529महिला प्रत्याशी - 54कुल इवीएम की संख्या - 13212बड़ी विस क्षेत्र - चकाई 

छोटी विस क्षेत्र - भागलपुर कुल पोलिंग स्टेशन - 13212

 

 'सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम हैं. हर वोटर घर से निकलें, बिना भय के अपने पसंसदीदा कैंडिडेट को वोट करें. आज से इलेक्ट्रानिक माध्यमों (रेडियो, टीवी, मोबाइल आदि) से प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा.'

-आर.लक्ष्मणन, एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर

Posted By: Manish Kumar