पॉपुलेशन कंट्रोल को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में विवादित बयान देने के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इसके बाद उन्‍होंने अपने शब्‍द वापस लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

पटना (एएनआई): बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को स्टेट असेंबली में जनसंख्‍या नियंत्रण में महिलाओं के रोल पर जो कमेंट किया था, उसे लेकर माफी मांगते हुए कहा है की "मैं माफी चाहता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं। बता दें कि भाजपा विधायकों के विरोध करने और उनको असेंबली के भीतर जाने से रोकने के बाद नीतीश ने मीडिया के सामने माफी मांगी है।

नीतीश ने दिया विवादित बयान
मंगलवार को बिहार स्‍टेट एसेंबली में बोलते हुए कुमार ने कहा था कि महिलाओं को शिक्षित किया जाना चाहिए ताकि वो अपने साथी के साथ संबंध बनाते वक्‍त प्रेग्‍नेंसी के रिस्‍क से बचने में सक्षम बनें। कल असेंबली के विंटर सेशन में जातिगत जनगणना पर डिबेट के दौरान सीएम ने पापुलेशन ग्रोथ को रोकने के लिए लड़कियों को एजूकेट करने पर कमेंट किया है। कुमार ने कल असेंबली में कहा था कि स्टेट का फर्टिलिटी रेट जो पहले 4.3% था, अब नई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल से घटकर 2.9% रह गया है।