नीतीश कुमार बिहार में हैट्रिक लगाते दिख रहे हैं वहीं लालू यादव की राजद ने भी अच्‍छी पकड़ बना ली है। अभी तक आए रुझानों में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल गया। महागठबंधन ने 139 सीटों पर बढ़त बना ली। जबकि बीजेपी 91 सीटों पर आकर अटक गई।

बिहार के दिग्गज कौन किससे आगे :-
(1) इमामगंज से हम के जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं, जबकि जदयू के उदय नारायण चौधरी पीछे चल रहे हैं।
(2) पुलवारी से जदयू उम्मीदवार श्याम राजक लीड कर रहे हैं। वहीं बोछन से खड़े जदयू उम्मीदवार रमई राम पिछड़ गए हैं।
(3) महुआ से लालू यादव के बेटे तेज प्रताव यादव और राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं।
(4) पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार नंद किशोर यादव पिछड़ गए हैं। जबकि झांझरपुर से बीजेपी प्रत्याशी नीतीश मिश्रा लीड कर रहे हैं।
(5) कहलगांव से कांग्रेस के सदानंद सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं अलीनगर से राजद उम्मीदवार अब्दुल बरी सिद्दकी भी आगे चल रहे हैं।
(6) परिहार से राजद प्रत्याशी रामचंद्र बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं तारापुर से हम उम्मीदवार शकुनी चौधरी पिछड़ गए हैं।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari