बिहार की सरकार ने शराब पांबंदी के बाद अब बोतल बंद पानी पर अपना शिकंजा कस दिया है। बिहार के उप आयुक्‍त अमित कुमार ने फैसला लिया है कि जिले के सभी कार्यालय प्रधानों कि विभागीय बैठकों एवं कार्यक्रमों में अब बोतल बंद पानी नहीं मिलेगा। डीडीसी ने यह आदेश पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार से प्राप्‍त निर्देश के बाद दिया है।


शीशे के ग्लास में मिलेगा पानीसरकार के प्रधान सचिव ने कहा है कि अब विभागीय बैठकों में प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर फ्लास्क, शीशा या स्टील के ग्लास का उपयोग किया जाएगा। डीडीसी की ओर से जिले के सभी सरकारी, निगम और बोर्ड के कार्यालयों को यह पत्र दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार पहले ही 40 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक की थैलियों पर रोक लगा चुका है।फाइलों में दबा था निर्देश
मुख्य सचिव ने बोतल बंद पानी पर रोक लगाने का यह निर्देश एक साल पहले जनवरी में दिया था। लेकिन तब से यह निर्देश फाइलों में ही दबा हुआ था। इसको दोबारा फ्रंट पर लाने के लिए प्रधान सचिव ने फिर से 22 जनवरी को इस संदर्भ में निर्देश जारी किया। उनका कहना है कि पर्यावरण कि सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना अहम था इसलिए उन्होंने बिहार के सभी विभागों को यह निर्देश जारी किए हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma