बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने राजद छोड़कर गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू में ज्वाॅइन कर लिया है। इसके अलावा दो और विधायकों ने भी जदयू का दामन थामा है।


पटना (एएनआई)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यहां के तमाम नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को उसके तीन विधायकों ने जनता दल (यूनाइटेड) का दामन थाम लिया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव - सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। चंद्रिका राय जो लंबे समय से राजद के साथ थे। वह लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप के ससुर हैं। हालांकि आज कल चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव के बीच आपसी विवाद चल रहा है। चंदि्रका राय सीएम नीतीश कुमार पर करते हैं पूरा विश्वास
चंदि्रका राय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि सीएम नीतीश कुमार पर उनको पूरा विश्वास है। वहीं फराज फाती पूर्व यूनियन मोहम्मद अली अशरफ फातिमी के पुत्र हैं, जो 2004 से 2009 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री थे। वरिष्ठ फातिमी पिछले साल जुलाई में जद (यू) में शामिल हुए थे। इसके अलावा जयवर्धन यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री राम लखन सिंह यादव के पोते हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है।


17 अगस्त को भी राजद के तीन विधायक जदयू में शामिल बता दें कि इसके पहले इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने तीन विधायकों पर निष्कासन की कार्रवाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजद का कहना था कि ये विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इसके बाद 17 अगस्त को भी राजद के तीन विधायक जदयू में शामिल हुए थे। इनमें राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (मुजफ्फरपुर के गायघाट) और प्रेमा चौधरी (वैशाली में पाटेपुर) समेत तीन विधायक शामिल थे।

Posted By: Shweta Mishra