-आरसीपी सिंह बोले जेडीयू ही ऐसी पार्टी जिसे बुद्धिजीवियों की पार्टी कह सकते

PATNA: जेडीयू ही देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे आप बुद्धिजीवियों की पार्टी कह सकते हैं। नीतीश कुमार ने देश में व्यावहारिक समाजवाद को स्थापित किया है। यह बातें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के 100 से अधिक प्रोफेसर्स को जेडीयू की सदस्यता दिलाते हुए कही। आरसीपी सिंह ने कहा कि गांधी, जेपी, लोहिया, आंबेडकर और कर्पूरी के सपनों और आदर्शो को किसी ने धरातल पर उतारने का काम किया तो वह नीतीश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ लोग अनर्गल प्रचार में लगे रहते हैं। उन लोगों को जबाव देने का दायित्व पार्टी के लोगों पर है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री संजय झा, पूर्व विधान पार्षद रामवचन राय, व प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य, डॉ अमरदीप व श्वेता विश्वास ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।

कास्ट नहीं पॉलिटिकल लाइन पर सोचें

पार्टी दफ्तर में एक अन्य कार्यक्रम को भी आरसीपी सिंह ने संबोधित किया। व्यावसायिक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि व्यवसायी समाज अपने बीच नेतृत्व की क्षमता को विकसित करे। वे कास्ट लाइन पर नहीं बल्कि पॉलिटिकल लाइन पर सोचें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पार्टी का यह प्रकोष्ठ व्यवसायियों की समस्या के समाधान के लिए हर जिले में कमेटी का गठन करे। कार्यक्रम में सभी जिले से आए करीब 300 व्यवसायी शामिल हुए। अध्यक्षता जेडीयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने की और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुंजेश्वर साग ने भी अपनी बातें रखीं।

Posted By: Inextlive