वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए पटना नगर निगम करेगा एंटी स्माग गन का इस्तेमाल


पटना(ब्यूरो)। पटना शहर के वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए पटना नगर निगम एंटी स्माग गन का इस्तेमाल करेगा। ये मशीन 180 डिग्री तक घूम कर पानी की फुहार छोड़ेगी जिससे धूल नियंत्रित होगी। इस काम के लिए निगम फिलहाल 12 ऐसी मशीनों का इस्तेमाल करेगा। प्रत्येक अंचल को दो एंटी स्माग गन मुहैया करायी गयी है। महापौर सीता साहू, रश्मि चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी और सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्यों ने संयुक्तरूप से हरी झंडी दिखाकर अंचलों के लिए इन्हें रवाना किया।

एंटी स्मोग गन में स्प्रिंकलर भी लगा
महापौर ने कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता बनाए रखने एवं धूलकण की मात्रा को कम करने के लिए एंटी स्मोग गन मंगायी गयी है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि एंटी स्मोग गन में स्प्रिंकलर भी लगा हुआ है। प्रत्येक वाहन पर 35.95 लाख की लागत आयी है। अंचलों में कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एंटी स्मोग गन के रूट का निर्धारण करेंगे। एंटी-स्माग गन इस प्रकार डिजाइन की गई है, जिससे यह पानी की महीन बूंदें (10 माइक्रान से कम) उत्पन्न करती हैं। ये बूंदें उच्च गति के पंखे की मदद से बौछार के माध्यम से फैलाई जाती हैं। इससे यह हवा में मौजूद छोटे धूल कणों को अवशोषित कर लेती हैं। दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों के बाद अब पटना में इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive