एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में 31 मार्च से पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में 33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है.

पटना ब्‍यूरो। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में 31 मार्च से पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में 33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.ये बातें बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। इस मौके पर विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों समेत अन्य ट्रॉफियों का अनावरण बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव संग जयशंकर चौधरी, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह और प्रो कबड्डी रेफरी अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप किया गया।

अंजनी कुमार सिंह करेंगे उद्घाटन
बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह करेंगे। इस मौके पर पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

ये होंगे आकर्षण के केंद्र
इस चार दिवसीय चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के अवसर पर भारतीय महिला कबड्डी की प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी वी। तेजस्विनी बाई सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इसके अलावा प्रो कबड्डी टीम की फ्रेंचाइजी टीम पटना पायरेट्स के कप्तान सचिन तवंर और टीम के सदस्य बिहार के संदीप कुमार की गरिमायी उपस्थिति होगी।

राज्य यूनिट के अलावा साई की टीम
इस चैंपियनशिप में राज्य यूनिट की टीमों के अलावा साई की टीम भाग लेगी। इंडोर हॉल के अंदर दो कोर्ट का निर्माण किया गया है। प्रैक्टिस के लिए परिसर में स्थित कबड्डी एकेडमी का कोर्ट भी तैयार है।

दिल्ली के अजीत होंगे चीफ रेफरी
इस चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी अजीत कुमार चीफ रेफरी होंगे। इसके अलावा बिहार राज्य कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी और इंटरनेशनल कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह सहयोगी के रूप में मौजूद रहेंगे.मैचों के सफल संचालन के लिए कुल 40 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें बिहार के रेफरी भी शामिल हैं।

यह है बिहार टीम
इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम इस प्रकार है- ख़ुशी (पटना, कप्तान), प्रतिभा (पटना), शालू (पटना), नव्या (पटना), मन्नी (एकलव्य केंद्र), शिवानी (एकलव्य केंद्र), सपना (एकलव्य केंद्र), अदिति (एकलव्य केंद्र), अनुष्का (बेगूसराय), दिव्यांशी (नवादा), रेखा (सीवान), श्रेया (लखीसराय), कोच-अभिनव कुमार सिंह (पटना), मैनेजर- अमृता कुमारी (कटिहार)।

Posted By: Inextlive