Patna: दिल्ली के रामलीला मैदान में जब आप की सरकार ने पब्लिक की तालियों के बीच सत्ता पर बैठी उसी समय पटना शहर की सड़क से लेकर गलियों मुहल्लों में खुशियों की लहर देखी जा रही थी. पार्टी ऑफिस करके कुछ नहीं था लेकिन जो जहां थे वहीं से आप के बैनर तले आने शुरू हो गए. बिना कोई तामझाम के लोग आप के मेंबर बनने में जुट गए. मेंबरशिप को लेकर लोगों की अपनी-अपनी दलील है. कोई भ्रष्ट से बचने के लिए तो कोई भ्रष्टाचारी को पकड़वाने के लिए इस पार्टी से जुड़ रहा है. स्टूडेंट से लेकर महिला बिजनेस मैन तक मेंबर बन रहे हैं.


पांच हजार से अधिक पहुंचा आंकड़ाबोरिंग केनाल रोड पर चल रहे मेंबरशिप अभियान में सौ से अधिक लोग जुटे थे। पिछले पांच दिनों के आंकड़े पर नजर डालें तो आंकड़ा पांच हजार के ऊपर चला गया है। आप से जुड़े डॉ। रत्नेश चौधरी ने बताया कि मेंबरशिप के बाद अब आप के मेंबर वार्ड और मुहल्ला वाइज जाकर लोगों को अवेयर करेंगे और उनकी प्राब्लम को भी सुनेंगे।बातचीत मैं इंजीनियर हूं, मुझे पता है कि हर काम में लेट का मतलब कहीं न कहीं भ्रष्टचार है। पब्लिक को इससे बचाने और देश को नयी शक्ल देने के लिए मैं मेंबर बना हूं।अंशु कुमार, एनआईटी जालंधर। मैं अब ऐसे दागदार एमएलए और एमपी को नहीं चुनना चाहता हूं जो बाद में हमारी ही न सुने। अब यह चलने वाला नहीं है। आप साफ-सुथरे लोगों की पार्टी है। पंकज, बिजनेसमेन।


सोसायटी में बड़े बदलाव की जरूरत है। इन दिनों महंगाई और भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है। बिजली डिपार्टमेंट गलत बिल देकर टेंशन दे रहा है। इसे आप ही साफ करेगी।डॉ। रत्नेश चौधरी, डॉक्टर। सोसायटी को जब कुछ देते हैं तो आप उनके साथ होते हैं। इसलिए मैं ऐसे लोगों के साथ हूं जो आप के साथ है। हर हाथ जुटकर देश की तस्वीर बदलने जा रहा है।

मीनू सिंह, प्रोफेशनल।मैं एनजीओ चलाती हूं, सोसायटी के लिए काम करती हूं। उस काम में ईमानदारी आए, कोई मुसीबत न खड़ी करे। इस लिए आप के साथ जुटी हूं। यह पब्लिक का अभियान है।पूनम सिंह, एनजीओ वर्कर।आप ने वो कर दिखाया जिसे एक सुर में लोगों ने मान लिया है कि यह जनता के बीच जनता की बनाई और जनता की अनुमति दी हुई सरकार है। इसका मेंबर बनने में गर्व है।राकेश कुमार, रियल एस्टेट.कार पटना में आप ही आपतभी आप भरें फॉर्मआम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए कैंडिडेट से साफ-सुथरा बायो डाटा मांगा है। इसको लेकर पटना से काफी लोगों ने फॉर्म डाउन लोड किया है। आप ने अपनी बेवसाइट पर यह सूचना जारी की है कि 'आम आदमीÓ और 'आम औरतÓ ही इस देश की व्यवस्था में बदलाव ला सकते है। जो भी कैंडिडेट एपियर होना चाहते हैं वो आवेदन पत्र को स्कैन कर ईमेल से भेज सकते हैं। शपथ पत्र में दिया हुआ है कि कैंडिडेट लाल बत्ती, सिक्योरिटी, बंगला नहीं लेंगे। साथ ही आप के सिद्धांत से पूरी तरह सहमत रहेंगे।

Posted By: Inextlive