वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप में बिहार से पहली खिलाड़ी सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित'वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप 2024' में अंजली का मुकाबला 30 मार्च को होगा.


पटना पुलिस में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत अंजली कुमारी का चयन सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित'वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप 2024' के लिए हुआ है। छपरा की अंजली का मुकाबला 30 मार्च को होगा। इसकी जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने भारतीय खेल प्राधिकरण से मिले पत्र के आधार पर दी। बताया कि इसमें पूरे देश से प्रतिभागी भाग लेंगे, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 6 खिलाड़ी जिनमें 3 महिला और 3 पुरुष हैं वे बेलग्रेड के लिए रवाना हो गए है।अंजली बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अंतर्गत अप्वॉइंट किए गए कोच प्रेम कुंज से पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग ले रही हैं। कोच प्रेम कुंज ने बताया कि अंजली बिहार से पहली खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

Posted By: Inextlive