- आर ब्लॉक फ्लाईओवर का सीएम करेंगे उद्घाटन

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

आर ब्लॉक क्षेत्र में कई सालों से जाम और डायवर्सन झेल रहे पटनाइट्स को अब जल्द ही इससे छुटकारा मिलेगा। दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन का फाइनल टच देना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 अगस्त को आर ब्लॉक फ्लाईओवर (विधानसभा से पटना क्लब) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस फ्लाईओवर से विधानसभा, वीरचंद पटेल पथ और आयकर गोलंबर आसानी से पहुंचा जा सकेगा। साथ ही आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधानसभा, पुरानी सचिवालय, हजभवन होते हुए एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। इससे पटना के मुख्य मार्ग जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जायेगा।

2015 से ही शुरू हुआ था निर्माण

इस फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से किया गया है। करीब 960 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 106 करोड़ रुपए की लागत से नवंबर, 2015 में शुरू हुआ था। फ्लाईओवर में आर ब्लॉक गोलंबर के पास 125 मीटर लंबाई और साढ़े 11 मीटर चौड़ाई की एलिवेटेड रोटरी बनाई गई है।

फ्लाईओवर के तीन आर्म

यह फ्लाईओवर के तीन तरफ उतर रहा है। पहला जीपीओ जिससे पूर्व की दिशा में शहर से बाहर निकला जा सकता है, दूसरा विधानसभा से शुरू होकर आर ब्लॉक तक है, तीसरा आर ब्लॉक से शुरू होकर वीरचंद पटेल पथ की ओर जाता है। इसके निर्माण से यात्री सीधे रेलवे स्टेशन से बिना किसी रुकावट के हवाई अड्डा या अन्य स्थानों पर जा सकते हैं। फिलहाल केवल दूसरे और तीसरे तरफ पर ही यातायात शुरू की जा रही है।

Posted By: Inextlive