Patna: ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन 2013 के मेंस रविवार को आयोजित हो रहा है. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को सीबीएसई रीजनल ऑफिस में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आब्र्जवर के साथ-साथ रीजनल ऑफिसर भी शामिल थे.


80 से 90 ऑब्र्जवर लगाए गए हैंपटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में ऑफलाइन जेईई मेंस का एंटे्रस लिया जाएगा। तीनों सेंटर के लिए 80 से 90 ऑब्र्जवर लगाए गए हैं। पटना में 71 सेंटर बनाए गए हैं, वहीं गया में 31 और मुजफ्फरपुर में 14 सेंटर बनाए गए हैं।  बनाई गई सात टीमएग्जाम को अच्छे से कंडक्ट कराने के लिए सीबीएसई पटना रीजन की ओर से 7 टीम बनाई गई है। हर टीम में 7 से 8 मेंबर्स को रखा गया है। एक टीम कई सेंटर्स का विजिट करेगी। सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर एसयू सोरटे ने कहा कि हर सेंटर पर ऑब्र्जवर के अलावा सीबीएसई बोर्ड की टीम भी विजिट करेगी। कैंडिडेट्स को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।1 घंटे पहले पहुंचें सेंटर पर
एग्जाम सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा, पर सेंटर पर कम से कम 1 घंटे पहले पहुंच जाएं, क्योंकि एग्जामिनेशन हॉल में आधा घंटा पहले इंट्री दे दी जाएगी। सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर एसयू सोरटे ने भी तमाम कैंडिडेट्स से अपील कि है कि वे सेंटर पर टाइम से पहुंचें, क्योंकि वेरिफिकेशन में टाइम लगेगा। जेईई मेंस का एग्जाम दो सीटिंग में लिया जाएगा। फस्र्ट सीटिंग में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के एग्जाम लिए जाएंगे, वहीं सेकेण्ड सीटिंग में आर्किटेक्ट वाले कैंडिडेट्स एग्जाम में बैठेंगे। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार फस्र्ट सीटिंग में स्टूडेंट्स की संख्या फस्र्ट से ज्यादा है। 12वीं का एडमिट कार्ड भी ले जाएं आपने 12वीं किस साल पास किया। किस बोर्ड से आपने 12वीं क्वालिफाई की है। इन सारी बातों का इस बार प्रूफ देना होगा। सीबीएसई पटना रीजन के रीजनल ऑफिसर एसयू सोरटे ने बताया है कि इस बार एग्जाम में 12वीं या क्वालिफाइंग एग्जाम का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके लिए तमाम कैंडिडेट्स को 12वीं का एडमिट कार्ड या मार्कशीट लेकर आना होगा। इसका वेरिफिकेशन करने के बाद ही एग्जाम में बैठने दिया जाएगा। जो कैंडिडेट्स 2013 में प्लस टू का एग्जाम दिए हैं और रिजल्ट का वेट कर रहे हैं, वे लोग अपने बोर्ड का एडमिट कार्ड लेकर सेंटर पर जाएं। वहीं, जो कैंडिडेट्स 2011 और 2012 में प्लस टू पास किए हों, वे 12वीं की मार्कशीट लेकर जाएं। For your informationफस्र्ट सीटिंग  - सुबह 9.30 से 12.30 बजे तकसेकेण्ड सीटिंग  - दोपहर 2 से 5 बजे तकबिहार में टोटल सेंटर  - 144पटना में टोटल सेंटर  - 71बिहार में टोटल कैंडिडेट्स  - 90 हजार 775


पटना में टोटल कैंडिडेट्स   - 54 हजारअपने पास जरूर रखें - पेंसिल - एक से अधिक बॉलपेन - स्केल - प्लस टू का एडमिट कार्ड- प्लस टू का मार्कशीटइसे ले जाने से अव्वायड करें  - मोबाइल- बैग

Posted By: Inextlive