छत्तीसगढ़ की महिलाएं आई चंदन लगाने बनारस कानपुर छतरपुर से आए अर्जी वाला नारियल बेचने

पटना(ब्यूरो)। शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी में तरेत पाली वैष्णव पीठ प्रांगण में बागेश्वर बालाजी पीठ के पं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आसन के फूल रविवार की सुबह बिल्कुल मुरझा चुके हैं। हनुमंत कथा पंडाल के आसपास करीब चार किलोमीटर में श्रद्धालुओं का मेला लगा है। दूर-दूर तक पेड़ के छांव नहीं दिख रहे हैं। पंडाल में सुबह से ही कब्जा जमाए महिलाओं के आभूषण चोरी खूब हो रहे है। दो महिला चोर मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार की गई हैं। छत्तीसगढ़ से महिलाओं की टोली लोगों के ललाट में चंदन लगाती घूम रही हैं। कानपुर, बनारस, छतरपुर सहित अन्य जगहों से अर्जी वाला नारियल बेचने वाले पहुंचे हैं।

दो लाख की भीड़ के लिए 250 शौचालय
हनुमंत कथा में शामिल होने वालों की तादाद करीब दो लाख आंकी जा रही है लेकिन उनके लिए मात्र 250 अस्थाई शौचालय का प्रबंध आयोजक ने किया है। पंडाल के पंखे बंद पड़े हैं। हाल यह कि मंच के आगे डी एरिया में लोगों ने सुबह से कब्जा जमा लिया है। सोमवार को पं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आसन तक पहुंचने के लिए प्लाई बोर्ड से खुले रास्ते को बंद कराया गया। अब सिर्फ एक रिजर्व रास्ता रखा गया है।

50 रुपये में अर्जी वाला नारियल
छतरपुर से आए चंद्रप्रकाश दुबे ने बताया कि वे अर्जी वाला नारियल बेचते हैं। लाल, पीला और काला कपड़ा में जिसकी जो अर्जी होती है बांधते हैं। एक नारियल 50 रुपये में बेच रहे हैं। यहां लाल कपड़े वाला नारियल की ज्यादा बिक्री है। छत्तीसगढ़ से महिलाओं की टीम मेले में लोगों को चंदन लगाती घूम रही है। बताया कि छत्तीसगढ़ से महिलाओं की टीम आई है। राजगीर, पटना, बनारस, तेल्हाड़ा सहित आसपास के युवा-युवती चंदन लगाकर द्रव्य-दक्षिणा कमा रहे हैं।

परिक्रमा में भारी भीड़
हनुमंत कथा में आए श्रद्धालु सुबह से ही बजरंगबली की प्रतिमा के चारों ओर परिक्रमा कर नारियल के साथ अर्जी लगा रहे हैं। विधान के अनुसार खंभे में नारियल बांध रहे हैं। तपती धूप में जो परिक्रमा नहीं कर पा रहे, वे मूर्ति के आगे दूर से ही प्रणाम कर आशीर्वाद ले रहे।

जहां छांव वहीं ठांव
मेले में जहां भी थोड़ी छांव मिली वहीं ठांव (ठिकाना) बना रहे हैं। लोगों की मोबाइल बैट्री जवाब दे रही तो भाड़े पर चार्जिंग की सेवा वासुदेवपुरी गांव में दिखा। 10 रुपये में मोबाइल चार्ज करा रहे हैं। आटो वालों को रोजगार मिला है। पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र स्टेशन के अलावा बस स्टैंड से आटो का किराया 500 से 1200 रुपये मिल रहा है। आटो वालों को तरेत पाली से खाली वापस लौटना पड़ रहा है इसलिए किराया मुंहमांगा है।

Posted By: Inextlive