PATNA: इतना घटिया पीएम मैंने नहीं देखा जिसे संविधान का ज्ञान नहीं. वेटनरी ग्राउंड बूथ पर अपने परिवार के साथ वोट करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ये बातें कहीं. लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री को पिछड़ी जाति और दलित का ज्ञान ही नहीं है. कह रहे हैं बैवकर्ड का कोटा काट कर मुस्लिम को दे देंगे. कहा कि ऐसे आदमी को पीएम की कुर्सी पर रहने का हक ही नहीं. कहा कि वे चुनाव कार्ड खेल रहे हैं. वे खाली पैर लौटेंगे. अपने गुरु गोलवरकर की लिखी बातों को वे लागू कर रहे हैं. गोलवरकर ने लिखा काशी विश्वनाथ में कोई दलित नेता आए तो उसे खदेड़ दो. भारत के संविधान व सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के बारे में सब साफ-साफ कह रखा है. लालू ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि नरेन्द्र मोदी विकास का शत्रु है. पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हर जगह हम जीत रहे हैं. दोनों बेटे जीत रहे हैं.

सेटिंग करनी है तो दाल की करो

लालू-मीसा की पुत्री मीसा भारती ने कहा कि तीसरे चरण में महागठबंधन के पक्ष में लोगों का रूझान प्रथम चरण और दूसरे चरण से भी ज्यादा है। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी बहुत बड़े पद पर हैं। इसके बावजूद उन्होंने अजीब बयान दिया सेट करने वाला। मैं तो कहती हूं कि सेटिंग करनी है तो दाल की सेटिंग करो, नौजवानों- बेरोजगारों की सेटिंग करो, भष्टाचारियों की सेटिंग करो।

कब किसने वोट किया

तेजस्वी यादव ने सुबह नौ बजे ही अकेले आकर वोटिंग की, जबकि साढ़े नौ बजे लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेज प्रताप तथा मीसा भारती ने वोट किया। इस बूथ पर तकनीकि कारणों से सुबह एक घंटे देर से वोटिंग शुरू हुई. 

Posted By: Inextlive