PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में रुझानों में महागठबंधन 155 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन को मिली जीत के बाद लंबे अर्से के बाद राजद के दफ्तर में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. वहीं दिल्ली में 24 अकबर रोड़ स्थित कांग्रेस हेडक्वार्टर में भी बधाई का दौर शुरू हो चुका है. लालू की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस जीत के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. साथ ही कहा है कि जनता पर हम विश्वास करते हैं. जनता ने न हमें छोड़ा है और न हम जनता को छोड़ेंगे.


1. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता को मैं बधाई देती हूं2. लालू जी ने बिहार चुनाव के लिए काफी मेहनत की हैं3.रात को जब घर आते थे, तब कहते थे कि हमने जनता को आगे किया4.बिहार के लोगों को पानी, बिजली मिलनी चाहिए 5. बिहार के लोगों का अपमान करते थे, एक बार एमपी चुनाव में हमने गलती कर दी6.राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लालू जी पहले ही कह चुके हैं 7. जनता पर हम विश्वास करते हैं। जनता ने न हमें छोड़ा है और न हम जनता को छोड़ेंगे 8. हमको अपनी जीत का पूरा  विश्वास था। मेरे दोनों बेटे रुझान में आगे चल रहे हैं 9. जनता के मुंह से हमें यही सुनते थे कि आप आए या न आएं, हम आपके साथ हैं
10. दिल्ली में  कांग्रेस मुख्यालय में भी जश्न का माहौल11. दिल्ली में 24 अकबर रोड़ पर कांग्रेस मुख्यालय में सालों बाद खुशियां लौटी12. कांग्रेस नेता जीएन यादव ने कहा- मैं बिहार की जनता को बधाई देता हूं13.अहम की लड़ाई में नीतीश कुमार ने मोदी को पछाड़ा14. भाजपा ने बिहार में हार मानी - राम कृपाल यादव


15. हरिवंश सिंह ने कहा, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रुझानों में महागठबंधन 155 सीटों पर आगे1. जेडीयू 72, आरजेडी 69 और कांग्रेस 15 पर आगे 2. भाजपा के नितिन नवीन बांकपुर से आगे शरद यादव ने कहा- मैं बिहार की जनता को शुभकामनाएं देता हूं। हमें 150 सीटें मिलेंगी  कहीं खुशी, कहीं गम* लालू प्रसाद यादव के घर पर जबरदस्त जश्न का माहौल* बरसों बाद आरजेडी मुख्यालय में खुशी का माहौल * भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को 12 बजे बैठक बुलाई  * भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में  होगा बिहार में हुई  करारी हार पर मंथन

Posted By: Inextlive