PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दिग्गजों के भाग्य का फैसला करने में वोटर्स लग गए हैं. वोटिंग को लेकर मतदाताओं की अच्छी रूझान देखने को मिल रही है. वोटर सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. सुबह आठ बजे तक जहां लगभग छह प्रतिशत मतदान हुआ था वह सुबह दस बजे तक 18 प्रतिशत व दोपहर दो बजे तक वोट प्रतिशत 45.62 हो चुका था जो एक अच्छे प्रतिशत के बढऩे का संकेत दे चुका है. इस अंतिम चरण में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट भी है जिसे लेकर आयोग ने पूरी तैयारी भी कर रखी है.


इस चरण में सबसे अधिक 1.60 लाख सुरक्षाकर्मी लगाए गये है। इस बार सुरक्षा की रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों को उनके प्रशिक्षण के आधार पर डयूटी दी गई हंै। भारत-नेपाल की सीमा पर अवस्थित चारों जिलों की कमान एसएसबी कर रही है और पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे जिलों को बीएसएफ के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा सीआरपीएफ, सीआइएसएफ व आइटीबीपी की कुल 600 कमनियों को व बिहार पुुलिस की 1033 कंपनियों को तैनात किया गया है। कुल मिलकर कहा जाये तो पांचवें चरण का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है।

कुल नौ जिलों में होने वाले पांचवे चरण के चुनाव के बाद सभी दलों की धड़कनें तेज होने के साथ ही सभी की निगाहें अब आठ नवंबर को होने वाले मतगणना में टिक गई है।


इस चरण में कुल 58 महिला उम्मीदवार और  769 पुरूष उम्मीदवार अपनी किस्मत अजामा रहे है।पांचवे चरण में किस दल के कितने प्रत्याशीभाजपा - 38लोजपा - 11रालोसपा - 05हम - 03राजद - 20जदयू - 25कांग्रेस - 12भाकपा - 20माकपा - 14राकांपा - 18निर्दलीय - 262वोट प्रतिशत

समय       -    प्रतिशत08:00     -    5.5809:00     -    11.2310:00     -    17.6711:00     -    24.2912:00     -    31.8001:00     -    39.0002:00     -    45.62

Posted By: Inextlive