-569 (69 परसेंट) उम्मीदवार ने आयकर विवरण नहीं सौंपा है

-51 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा बताई है लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया

-पांचवें चरण में हैं 308 उम्मीदवार करोड़पति

PATNA:पांचवें चरण में एक ओर जहां फ्08 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके पास एक भी रुपए की सपंत्ति नहीं हैं। सबसे कम संपत्ति वालों में बेनीपट्टी से बीजेपी उम्मीदवार रामलखन राम 'रमण' और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार जहूर आलम हैं। वहीं सबसे बड़े देनदारी वाले उम्मीदवारों में भी बीजेपी के किशनगंज से उम्मीदवार अजय कुमार साह हैं। इनके ऊपर दो करोड़ से ज्यादा देनदारी है। बेनीपुर से जेडीयू उम्मीदवार सुनील चौधरी के ऊपर भी दो करोड़ से ज्यादा बकाया है।

संपत्ति उम्मीदवार

क्0 करोड़ प्लस 8

भ् करोड़-क्0 करोड़ क्7

क् करोड़-भ् करोड़ क्भ्7

भ्0 लाख- क् करोड़ क्ख्म्

भ्0 लाख से कम भ्क्9

------

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार

हातिम-सिकटी -राजद-म्00 प्लस

महेंद्र राम-त्रिवेणीगंज-बीजेपी-ब्00 प्लस

मो गफ्फार-जोकीहाट-बीएनपी-भ्,ख्00 प्लस

---------

तीन बड़े देनदार उम्मीदवार

अजय कुमार साह-किशनगंज-बीएसपी-ख् करोड़

सुनील चौधरी-बनीपुर-जेडीयू-ख् करोड़

अजय कुमार झा-अररिया-एलजेपी-क् करोड़

------

ख्क् करोड़पति उम्मीदवारों ने नहीं सौंपा पैन नंबर

पांचवें चरण के चुनाव में ब्ब् परसेंट उम्मीदवार यानी फ्म्म् उम्मीदवारों ने पर्चा भरने के दौरान शपथ पत्र में पैन की जानकारी नहीं दी है। इनमें ख्क् ऐसे उम्मीदवार हैं जो करोड़पति है लेकिन पैन घोषित नहीं किया है।

पैन जानकारी नहीं देने वाले बड़े करोड़पत्ति उम्मीदवार

परमानंद सिंह-रूपौली-निर्दलीय- म् करोड़ प्लस

अशोक मिश्रा-अररिया-एनसीपी-ब् करोड़ प्लस

अरुण कुमार-सहरसा- राजद-फ् करोड़

--------

सबसे ज्यादा आयकर (ख्0क्ब्-क्भ्) देने वाले उम्मीदवार

सुनील चौधरी-बेनीपुर-जेडीयू-ब् करोड़ प्लस

स्वीटि सिंह-किशनगंज-बीजेपी-8ख् लाख प्लस

मुजीब रहमान-दरभंगा-जाले-98 लाख

---------

Posted By: Inextlive