-पालीगंज से तेज तर्रार महिला एमएलए हैं उषा विद्यार्थी

- इससे पहले बीजेपी ने सुखदा पांडेय का टिकट काटा था

PATNA:बीजेपी ने अपने तेज तर्रार महिला नेत्री उषा विद्यार्थी का भी टिकट काट दिया। वह पालीगंज से एमएलए हैं। इनकी जगह पर पार्टी ने रामजनम शर्मा को टिकट दे दिया है। इससे पालीगंज के बीजेपी कार्यकर्ताओं के बड़े खेमे में निराशा है। बीजेपी इससे पहले पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री सुखदा पांडेय का टिकट बक्सर से काट चुकी है। उषा विद्यार्थी से बातचीत में उनका दु:ख साफ झ्ालक रहा था। आई नेक्स्ट ने उषा विद्यार्थी से बात की।

सवाल- आपका टिकट कैसे काट दिया बीजेपी ने?

जवाब-मैं खुद आश्चर्यचकित हूं।

सवाल- आपको पहले से इसकी तनिक भी आशंका नहीं थी कि टिकट कट सकता है?

जवाब- नहीं बिल्कुल भी नहीं। कल तक मैं क्षेत्र में घूम ही रही थी। मुझे तो तैयारी करने को कहा गया था मैं चुनाव लड़ने को बिल्कुल तैयार थी।

सवाल-अब क्या करेंगी? पार्टी में ही बनी रहेंगी?

जवाब- हां पार्टी ने जो फैसला किया है उसे मानना होगा मुझे। आगे पार्टी जो बेहतर समझेगी करेगी। पार्टी ने जो बेहतर समझा होगा किया।

सवाल-आपको क्या लगता है आप जीतती कि नहीं?

जवाब - मुझे अपनी जीत की पूरी उम्मीद थी। मुझे लगता है मैं किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं हारती। चार माह पहले से कंपेन कर रही थी। पांच साल तो लगातार जाती ही रही हूं क्षेत्र में।

सवाल-क्या आपसे बात करने के बाद पार्टी ने आपके टिकट को काट कर रामजनम शर्मा को टिकट देने का फैसला लिया?

जवाब- मुझसे कोई बात नहीं की गई है। हमें तो कहा गया आप तैयारी कीजिए।

सवाल- आपको कार्यकताओं में भी काफी रोष है?

जवाब- बिल्कुल है। मुझे कई लोगों ने कहा कि आप अपनी बात रखिए। लेकिन क्या बात रखूं। पार्टी सब जानती है मेरे बारे में उसे क्या बताना।

सवाल- अब क्या करेंगी रामजनम शर्मा के लिए प्रचार करेंगी?

जवाब- अभी कुछ नहीं कह सकती। सब मेरे कार्यकर्ता और पार्टी को तय करना है।

Posted By: Inextlive