Patna: देश भर में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए लिए जाने वाली कैट एंट्रेंस के ऑनलाइन एग्जाम की शुरुआत बुधवार को हुई. एग्जाम के पहले दिन पटना से लगभग 25 हजार स्टूडेंट्स कैट के एग्जाम में शामिल होंगे.

 


 इस बार पेपर काफी इजी था
पटना में एक सेंटर कंकड़बाग एडूटेक ऑनलाइन में बनाया गया है। देश भर में 40 शहरों में कैट का ऑनलाइन एग्जाम लिया जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल चार सेंटर अधिक बनाए गए हैं। एग्जाम दो सिटिंग में ली गई। फस्र्ट सिटिंग में मैथ्स और डाटा इंटरप्रेटेशन से 30 क्वेश्चन पूछे गए। इसके लिए स्टूडेंट्स को 70 मिनट का टाइम दिया गया था। वहीं सेकेंड सिटिंग में इंगलिश और रिजनिंग से क्वेश्चन आए। इसमें भी 70 मिनट के लिए 30 क्वेश्चन के जबाव स्टूडेंट्स को देने थे। कैट की प्रीपरेशन करवाने वाले एक्सपर्ट की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस बार पेपर काफी इजी था। इस संबंध में एक्सपर्ट अनूप सिंघानिया ने बताया कि 60 में से 45 माक्र्स आने पर कैट में सेलेक्शन हो जाएगा. 

 


For your information

देश भर के आईआईएम कॉलेजों में इस सेशन से 115 सीटें बढ़ाई गई है। इसके साथ इस बार एग्जाम देने में 29 परसेंट गल्र्स की बढ़ोतरी भी हुई है। 16 अक्टूबर से शुरू हुआ यह एग्जाम 11 नवंबर तक चलेगा.  Posted By: Inextlive