PATNA : सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा टेंपरेचर और लगभग 30 परसेंट नमी की कमी पिछले दो दिनों से मौसम के मिजाज को तपा रही थी. मौसम विभाग ने भी पटना को हीट वेव की चपेट में डिक्लेयर कर दिया था. बुधवार को इन गर्म थपेड़ों से थोड़ी राहत मिली.


दोपहर में 2 बजकर 40 मिनट के बाद अचानक से बिहार के सेंट्रल जोन में नॉर्थ-ईस्ट विंड के आ जाने से पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को टेंपचर जहां 43.1 रहा, वहीं बुधवार को नार्थ-ईस्ट विंड के असर ने पटना के मैक्सिमम टेंपरेचर को 42.7 पर ला दिया। मौसम विभाग के डायरेक्टर इन चार्ज दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि पटना में बुधवार से नार्थ-ईस्ट विंड प्रभावी हो गया है। राजस्थान से ज्यादा गर्म पटनाबुधवार को पटना में मौसम का तेवर मंगलवार की तुलना में थोड़ा-सा नरम था। इसके बाद भी पटना का टेंपरेचर राजस्थान से अधिक था। बुधवार को पटना का मैक्सिमम टेंपरेचर 42.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि इसी दिन राजस्थान के सबसे गर्म शहर माने जाने वाले जैसलमेर का टेंपरेचर 41.6 था। इतना ही नहीं, बुधवार को दिल्ली, लखनऊ, कानपुर तक के टेंपरेचर पटना से कम थे। यही स्थिति मंगलवार को भी थी।


बुधवार को विभिन्न शहरों के टेंपरेचरपटना       : 42.7दिल्ली      : 42.2लखनऊ     : 42.2जैसलमेर    : 41.6जयपुर      : 41.1कानपुर     : 41.1कोलकाता  : 40.0चेन्नई      : 37.2    Report by : Rajesh Thakur

Posted By: Inextlive