कंकड़बाग के सेक्टर डी पीसी कालोनी में देर रात की घटना घायल हवलदार का चल रहा उपचार रांची पुलिस में हैं तैनात पटना जंक्शन करबिगहिया से अगमकुआं पुल के लिए रिर्जव किया था आटो आटो में पहले से सवार थे तीन अपराधी गली में ले जाकर लूट लिया मोबाइल और सात सौ रुपये

पटना (ब्यूरो)। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के सेक्टर डी पीसी कालोनी स्थित साई नेत्र अस्पताल के पास बुधवार की देर रात आटो गैंग ने पुलिस के हवलदार से मोबाइल और सात सौ रुपये लूट लिए। विरोध पर आटो सवार अपराधियों ने हवलदार के पेट में चाकू घोंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। आटो सवार अपराधियों की पहचान की जा रही है।


घायल 51 वर्षीय हलवलदार विष्णु प्रसाद जैसी मूल रूप से नेपाल के रहने वाले है। वह रांची में तैनात है। छुट्टी लेकर घर जाने के लिए बुधवार को वह जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए। देर रात ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची। पटना जंक्शन से बाहर आए और करबिगहिया पहुंचे। नेपाल जाने के लिए उन्होंने जय मातादी बस में बुकिंग करा रखी थी। जीरोमाइल से उन्हें बस पकडऩी थी। इसके लिए उन्होंने से करबिगहिया अगमकुआं पुल के लिए एक आटो को रिजर्व किया। आटो में पहले से तीन लोग सवार थे। वह पीछे की सीट पर बैठ गए। कुछ दूर तक आटो चालक मुख्य मार्ग पर चल रहा था। राजेंद्र नगर पुल के पास पहुंचने पर बताया कि आगे जाम है। दूसरे रास्ते चलेंगे तो जल्दी पहुंच जाएंगे। इसके बाद मलाहीपकड़ी होते हुए आटो सेक्टर डी में लेकर चले गए। सुनसान जगह देखकर आटो सवार बदमाशों उन्हें चाकू दिखाया और रुपये व मोबाइल मांगने लगे। विरोध करने पर अपराधी उनके पेट में चाकू घोंप दिया। फिर पैसा और मोबाइल लूट लिए। चाकू लगने के बाद भी हवलदार हाथ से बैग नहीं छोड़े। उनके हाथ में भी चाकू लगा हुआ था।


चाकू लगने बाद बैग लेकर भागने लगे
पेट और बांह पर चाकू लगने के बाद हवलदार घायल अवस्था में आटो से उतर गए। वह अपना बैग लेकर शोर मचाते भागने लगे। तब तब बदमाश भी फरार हो गए थे। किसी राहगीर ने गश्ती पुलिस को घटना की सूचना दी। उनके परिवार के कई लोग पुलिस विभाग में है। पटना में जान पहचान वाले निजी अस्पताल पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच रही होगी। पुलिस करबिगहिया के बाहर लगे कैमरे और घटनास्थल के आसपास कैमरों का फुटेज खंगाल रही है। कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी जा रही है।

Posted By: Inextlive