बोरिंग रोड स्थित सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाले दिव्यांशु ने लाई ऑल इंडिया नौंवीं रैंक

PATNA(12June): बिहार के एक और होनहार ने यूपीएससी की आईएएस एग्जाम में नौंवीं रैंक लाकर अपनी मेरिट का परचम लहरा दिया है। बचपन से ही मेधावी दिव्यांशु झा का यह तीसरा अटेंप्ट था। इससे पहले उसे 48वीं रैंक मिली थी, पर जुनून पक्का था और वह देश में टॉप टेन में अपना दर्ज कराने में सफल रहे। उसने आई नेक्स्ट से खास बातचीत में कहा कि इस खास रिजल्ट का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देना चाहते हैं। दिव्यांशु की मां डॉ सीमा झा ने बताया कि वह शुरू से ही जुनून से भरा रहा है। जो भी ठान लेता है, वह कर देता है। वह 2006 में आईआईटी-जेईई में 10वीं रैंक लाकर जोनल टॉपर रह चुका है। स्कूल समय से ही दिव्यांशु कई एकेडमिक एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करते रहा है। उसने फिजिक्स ओलंपियाड की कांपटीशन में भी इंडिया को रिप्रेजेंट किया।

Profile

नाम- दिव्यांशु झा

डेट ऑफ बर्थ : क्0 दिसंबर, क्989

यूपीएससी रैंक -09

पिता- बीएस झा, पॉवर ग्रिड में ऑफिसर

मां- डॉ सीमा झा, हाउस वाइफ

नेटिव प्लेस - रहुआ संग्राम, मधुबनी

एकेडमिक रिकॉर्ड

दसवीं- डॉन बॉस्को स्कूल, पटना

बारहवीं- सेंट माइकल स्कूल, पटना

ग्रेजुएशन - आईआईटी कानपुर

Posted By: Inextlive