-फॉर्म सबमिशन करने की लास्ट डेट 15 मई

PATNA: टीचिंग में कॅरियर बनाने के लिए पटना वीमेंस कालेज (पीडब्ल्यूसी ) में बीएड कोर्स में अप्लाई करने का सिलसिला शुरू हो गया है। अप्लाई कर फॉर्म सबमिशन करने की लास्ट डेट 15 मई 2014 है। इसमें कुल सौ सीटें हैं, जिसमें पचास सीटें माइनॉरिटी के लिए रिजर्व हैं जबकि अन्य 50 पर्सेट स्टेट गर्वनमेंट और पटना यूनिवर्सिटी के रूल्स के अनुसार एडमिशन होगा। बीएड का एंट्रेंस एग्जाम 27 मई, 2014 को इसी कॉलेज कैम्पस में दो से चार बजे तक होगा जबकि रिजल्ट नौ जून को डिक्लेयर किया जाएगा। इसके बाद 19 जून को कालेज के नोटिस बोर्ड पर इसकी पहली लिस्ट अनाउंस की जाएगी। एंट्रेंस टेस्ट 100 मा‌र्क्स का होगा, जिसमें दो पार्ट में क्वेश्चंस होंगे। एक जेनरल टेस्ट और दूसरा च्वॉइस सब्जेक्ट का।

क्वेश्चन का पार्ट वन

जेनरल इंग्लिश : 10 मा‌र्क्स

जेनरल हिंदी : 10 मा‌र्क्स

लॉजिकल एंड एनालिटिकल रिजनिंग : 10 मा‌र्क्स

न्यूमेरिकल एबिलिटी : 10 मा‌र्क्स

वबर्ल एबिलिटी : 10 मा‌र्क्स

एजुकेशनल एंड जेनरल अवेयरनेस :10 मा‌र्क्स

(इन सभी में 10-10 क्वेशचन होंगे)

क्वेशचन का पार्ट टू : इसमें च्वाइस सब्जेक्ट होगा। इसके तहत साइंस मैथेमेटिक्स, सोशल साइंस, ह्यूमैनिटीज और कामर्स। इनमें किसी एक को च्वाइस किया जाएगा, यह ब्0 मा‌र्क्स का होगा।

Posted By: Inextlive