लखनऊ (ब्यूरो)। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2023 की रिवाइज्ड आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दी है। आंसर की जारी होने से स्टूडेंट्स को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन वेबसाइट पर दिया लिंक न खुलने पर स्टूडेंट्स आंसर की देख ही नहीं सके। स्टूडेंट्स लगातार लिंक खोलने का प्रयास करते रहे, बावजूद इसके सफल नहीं हो पाए। दरअसल, 29 जून को एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिसके जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स व टीचर्स ने सवाल उठाए थे। आरोपों के बाद एनटीए ने स्टूडेंट्स को सवालों को चैलेंज करने का समय 1 जुलाई तक दिया था। रविवार को एनटीए ने रिवाइज्ड आंसर की भी जारी कर दी।

ट्विटर पर स्टूडेंट्स ने फिर लगाई गुहार

रिवाइज्ड आंसर की जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स ने फिर एनटीए डीजी को टैग कर दिक्कतें बतानी शुरू की। एक स्टूडेंट ने लिखा कि वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in के होमपेज पर 'रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर की इज अवेलेबल' दिया हुआ है, लेकिन इसको खोलने का कोई लिंक नहीं दिया है। स्टूडेंट्स ने कहा कि दो घंटे तक आंसर की देखने की उनकी कोशिश बेकार गई। छात्रा स्नेहा आर ने लिखा कि क्या किसी ने रिवाइज्ड आंसर की और रिस्पॉन्स शीट देखी है? मैं तो अपनी नहीं देख पाई। कुछ स्टूडेंट्स ने नाराजगी भी जाहिर की।

विवि को नहीं मिली कोई गाइडलाइन

सीयूईटी यूजी में दाखिले को लेकर कोई गाइडलाइन न मिलने से भी विवि परेशान हैं। यूजीसी डीजी ने 15 जुलाई तक रिजल्ट आने की बात कही है, लेकिन एडमिशन से रिलेटेड कोई गाइडलाइन उनको अभी तक नहीं मिली है। इस साल शहर की तीन यूनिवर्सिटी बीबीएयू्र, केएमसी व एकेटीयू सीयूईटी के आधार पर प्रवेश ले रहे हैं। केएमसी के डॉ। सोबान का कहना है कि अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं आई है। रिजल्ट को लेकर भी तारीख स्पष्ट नहीं है। ऐसे में दाखिले और काउंसलिंग को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। उनका कहना है कि सीयूईटी से प्रवेश के बाद विवि बची हुई सीटों पर प्रवेश लेती है, लेकिन जब तक सीयूईटी के दाखिले नहीं होंगे विवि दाखिले नहीं ले सकेगा। पूरी प्रक्रिया फिर लेट हो रही है।