फेस्टिव सीजन का बुखार अब फ्लाइट्स पर भी चढ़ गया है. ट्रेनों में नो रूम की स्थिति तो पहले से थी ही अब फ्लाइट की टिकट के लिए भी मारामारी चल रही है. एयर टिकट का किराया लगभग दुगुना हो गया है.


फेस्टिव सीजन को लेकर बढ़ी पैसेंजर्स की गैदरिंगदिल्ली-मुंबई के किराए में लगभग दोगुना बढ़ोत्तरीदिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु व चेन्नई आदि शहरों से आनेवाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। राजधानी एक्सप्रेस से लेकर मेल-एक्सप्रेस तक में लंबी-चौड़ी वेटिंग लिस्ट है। इसके कारण टिकटों की बुकिंग तक बंद हो चुकी है। डाकबंगला चौराहा स्थित ममता ट्रैवल के मैनेजर अखिलेश का कहना है कि हर साल इस सीजन में डिमांड बढ़ जाती है। इस कारण रेग्युलर पैसेंजर्स को भी अधिक किराया पे करना पड़ता है। पूजा में घर जानेवाले लोग एडवांस में ही अपना टिकट ले लेते हैं। ट्रेनों के पैसेंजर्स भी फ्लाइट की ओर
अखिलेश ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस और दूसरे ट्रेनों के फस्र्ट एसी में चलनेवाले पैसेंजर्स का एक बड़ा ग्रुप अब फ्लाइट की ओर मूव हुआ है। ऐसे लोग सामान्य दिनों में भी भीड़ होने पर फ्लाइट को ही प्रायोरिटी देने लगे हैं। आशियाना गैलेक्सी के शशांक कुमार लाल उर्फ चिंटू ने बताया कि बिजनेस के सिलसिले में मंथ में दो-तीन बार दिल्ली जाना ही होता है, पर फेस्टिव सीजन को लेकर एयर फेयर इतना बढ़ गया है कि पूछिए मत। फिर भी जाना हमारी मजबूरी है। पूजा के दौरान अक्टूबर फस्र्ट वीक में दिल्ली-मुंबई-चेन्नई-बेंगलुरु आदि शहरों से पटना आनेवाली फ्लाइट्स के किराए में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। फ्लाइट में अमूमन एडवांस टिकट लेने पर किराया कम लगता है, लेकिन इतनी डिमांड के कारण यह रूल फेल कर गया है. 

डेस्टिनेशन            1-15 अक्टूबर               सामान्य किराया  नई दिल्ली-पटना    4000-8000 रु             2500-6000 रुकोलकताता-पटना   2500-4000 रु             1500-2500 रुमुंबई-पटना          7200-22000 रु           6500-12000 रुबेंगलुरू-पटना         8000-16000 रु          6000-11000 रु

Posted By: Inextlive