पटना मसौढ़ी के अनिल पंडित के फोन की घंटी बजती है. फिर कॉल करने वाला कहता है कि फोटो भेज रहा हूं देखो तुम्हारा बच्चा है. इसका एक हाथ काट दिया है. अगर पैसा नहीं भेजोगे तो दूसरा हाथ भी काट कर मार दिया जायेगा.

पटना ब्‍यूरो।

एक घंटे बाद फिर से कॉल की जाती है। इस बार दूसरा नंबर होता है। कॉल करने वाला कहता है कि तुम पैसा नहीं भेजोगे। गाली फिर फोन पर ही कहता है कि इसके बेटे को मार दो.गाली। ये पैसा नहीं भेजेगा। अनिल पंडित घबराए हुए आवाज के साथ कहते हैं कि पैसा भेज रहा हंू। आप ऐसा कुछ मत करना। यह कहानी है एक ऐसे गैंग की है। जो सोशल मीडिया पर प्रकाशित गुमशुदा हुए लोगों के परिजनों के नंबरों पर फोन करता है। फिर उन्हें तरह-तरह से ब्लैकमेल कर पैसा की ऑनलाइन उगाही करता है।

दो लाख की मांगी फिरौती

यह मामला है पटना के मसौढ़ी के अनिल पंडित की । जिनका 12 वर्षीय पुत्र शिव शंकर कुमार 20 मार्च से गायब हो गया था। वह अपने स्कूल जो कि उसके घर से पास ही था। वहां रहता था और नियमित तौरपर घर आकर खाना खाता था। 20 मार्च की सुबह भी वह स्कूल से घर खाना खाने के लिए निकला था। लेकिन घर पहुंचा नहीं। काफी खोजबीन करने के बाद उसके परिजन इसकी शिकायत मसौढ़ी थाना में दर्ज कराते है। पुलिस इस मामले में गुमशुदगी से जुड़े पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर करती है। परिजनों के द्वारा भी सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया जाता है। जिसके बाद अनिल पंडिल के फोन पर कॉल करके दो लाख की फिरौती मांगी जाती है।

कोई बच्चा गायब या अपहरण हो जाता है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उस बच्चे का पोस्टर विभिन्न रेलवे स्टेशन, थाने और सोशल साइट मे प्रकाशित करने का नियम है। जिसमे पुलिस के साथ परिवार का भी नबर होता है। लेकिन एक नया ठग ग्रुप सक्रिय हो गया है। जो पोस्टर से विभिन्न नंबर लेकर पीडि़त के परिवार को कॉल करता है। बच्चा मेरे पास है 2 लाख दे दो नहीं दोगे तो एक हाथ काट दिए, जल्दी भेजो नहीं तो दूसरा काटके मौत की नींद सुला देंगे। ऐसे पीडि़त से पैसा मांगने का कम कर रहे है।
लेकिन ठग का ग्रुप अगल-अलग नंबर से 9334756868,9708068198
9835732640 से कॉल करके बोलते हैं कि बच्चा उनके पास है। दो हजार रुपये दो तब बात करायेंगे। बात करने के बाद 5 लाख देना नहीं तो एक हाथ काट करके फोटो भेजेंगे अन्यथा मौत नींद सुला देंगे।

मोबाइल लोकेशन पटना का एकाउंट बंगलोर का

जिन नंबरों से फोन किया गया उसका लोकेशन तो पटना का ही है। लेकिन जिस एकाउंट पर पैसे की मांग की गई थी। वह बंगलोर की एकाउंट निकली। पुलिस ने जब फ़ोन का सीडीआर निकाला तो लोकेशन पटना के विभिन्न क्षेत्र मे पाया गया। वही जब सीडीआर मे नबर खंगला गया तो दूसरे पक्ष ने बोला मेरा घर से बच्चा गायब है इसी नबर से कॉल आया है। वही इस नबर का अकॉउंट से जुडऩे का पड़ताल हुआ तो पता चला की बंगलोर मे अकॉउंट खुलवाया गया है। एकाउंट में जो पता दिया गया था वह पटना की है। लेकिन जब उक्त पते का वेरिफिकेशन किया गया तो वह पता फर्जी निकली। लेकिन पटना अनीसबाद का पता जो अकॉउंट मे का है वो फर्जी है।


ऐसे कॉल से रहे सावधान,

1. जब ऑल आये तो तुरंत पुलिस को सुचना दे।
2. वीडियो कॉल पर बाते करने के लिए बोलिए और वीडियो कॉल पर आंख का पालक ध्यान से देखे अन्यथा ्रढ्ढ टूल्स का प्रयोग करके भी वीडियो कॉल कर सकता है।
3. बच्चे का फोटो वीडियो मांगे
4. बच्चे से बात कराने के लिए जिद्द करें।
5. पुलिस मे आदेश के बाद ही कोई कदम उठाए

Posted By: Inextlive