- जालंधर सिटी-अंबाला कैंट-मुरादाबाद-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी ट्रेन

PATNA : सुल्तानपुर लोधी में प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से फिरोजपुर से पटना और दरभंगा के लिए गाड़ी चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04652/04651 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 04650/04649 फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

- फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर स्पेशल

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04652/04651 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 5, 9 एवं 14 नवंबर को फिरोजपुर से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 18.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04651 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 6, 10 एवं 16 नवंबर को पटना से 22.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.00 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर और दरभंगा के बीच लोहियां खास, सुल्तानपुर लोधी, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

वहीं दूसरी ओर, गाड़ी संख्या 04650/04649 फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 6 एवं 13 नवंबर को फिरोजपुर से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 18.00/18.10 बजे पटना जं। रुकते हुए 23.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल 8 एवं 15 नवंबर को दरभंगा से 04.30 बजे खुलकर 10.00/10.10 बजे पटना जं रूकते हुए अगले दिन 15.05 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive