-जज मानवेन्द्र ने कहा- बच्चे अगर अपराध करते हैं तो वजह तलाशे पुलिस

BIHARSHARIFF/PATNA: राज्य के पहले चाइल्ड फ्रेंडली थाने की शुरुआत नालंदा जिले के बिहारशरीफ अनुमंडल के बिहार थाना परिसर में रविवार को की गई। मौके पर किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी मानवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली थाना की थीम सनातन बाल लीला से उभरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे तो नटखट होते ही हैं। थोड़ी-बहुत शैतानियां भी करते हैं। ऐसे में उन्हें पेशेवर अपराधी की तरह ट्रीट करना ठीक नहीं है। छोटी-मोटी गलती पर उन्हें समझाया जा सकता है। बच्चों के मन में पुलिस और थाने के गलत प्रभाव को देखते हुए चाइल्ड फ्रेंडली थाना खोला गया है। जहां मनोरंजन के साथ-साथ खेलकूद की तमाम सामग्री उपलब्ध कराई गई है। थाने की दीवार पर प्रेरक बातें और भगवान कृष्ण व हनुमान की बाललीला उकेरी गई है। थाने में बच्चों को टॉफी व बिस्कुट भी दिए जाएंगे। थाने की लाइब्रेरी में प्रेरक प्रसंग वाली पुस्तकें भी रहेंगी। जिनको पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। जज ने पुलिस अफसरों को नसीहत दी कि अगर किशोर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देता है तो उसकी वजह तक पहुंचने की कोशिश करें।

Posted By: Inextlive