- आइडब्लूएआइ का एमवी सेन माणिक साह व लाल बहादुर शास्त्री जहाज सजधज कर तैयार

PATNA : लगभग 35 वर्षों बाद एक बार फिर गंगा में पब्लिक रिवर ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू होने जा रही है। केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने जल परिवहन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण का दो जहाज एमवी सेन माणिक साह व लाल बहादुर शास्त्री फूलों व बैलून से सजधज कर सोमवार को गायघाट से गंगा में ट्रायल सफर पर निकला.आइडब्लूएआइ के प्रभारी निदेशक अर¨वद कुमार ने बताया कि भारत सरकार के जहाज रानी मंत्रालय की मदद से जल परिवहन को सुचारू करने के लिए आठ जहाज राज्य सरकार के सहयोग से चलाया जाएगा। पटना स्थित गंगा में दो जहाज चलेगा। इसी तरह दो वाराणसी, दो कोलकाता और दो साहेबगंज के लिए जहाज दिया गया है। इस सेवा का शुभारंभ जल्द ही होगा। इस जहाज पर आम लोग अपने वाहन के साथ काफी कम किराया पर सफर कर सकेंगे। सड़क मार्ग जाम होने, दूरी अधिक होने, बाढ़ के दौरान रास्ता पानी में डूब जाने जैसे समय में पब्लिक रिवर ट्रांसपोर्ट सेवा नागरिकों के लिए बेहद मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह सेवा शुरू करने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना है।

Posted By: Inextlive