पटना में बढ़ते तापमान और हीट वेव की समस्या से निपटने के लिए हीट कम्युनिकेशन गाइड जारी किया गया है.


पटना ब्‍यूरो। पटना में बढ़ते तापमान और हीट वेव की समस्या से निपटने के लिए हीट कम्युनिकेशन गाइड जारी किया गया है। यह मार्गदर्शिका शहरों को हीट वेव के बारे में प्रभावी संचार योजनाएं विकसित करने में मदद करेगी ताकि वे स्थानीय निवासियों को आने वाली हीट वेव के बारे में सूचित कर सकें और उन्हें सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में सलाह दे सकें। इस मार्गदर्शिका का विकास आईसीएलईआई दक्षिण एशिया ने रेड क्रॉस रेड क्रीसेंट क्लाइमेट सेंटर के साथ मिलकर क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क कार्यक्रम और नॉर्वेजियन रेड क्रॉस के सहयोग से किया है। यह मार्गदर्शिका बांग्लादेश के राजशाही, नेपाल के नेपालगंज, भारत के सूरत और राजकोट जैसे शहरों में आईसीएलईआई दक्षिण एशिया द्वारा की गई गतिविधियों के आधार पर तैयार की गई है

Posted By: Inextlive