PATNA : रविवार की देर शाम आईजीआईएमएस में लोकल पŽिलक ने जमकर गुंडागर्दी की. हॉस्पीटल कैंपस में खड़ी दो बाइक में आग लगा दी. जबकि 8 से अधिक बाइक में जमकर तोडफ़ोड़ की. साथ ही आईजीआईएमएस के जूनियर डॉक्टर से ही भीड़ गए. इस कारण दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. लोकल पŽिलक की पिटाई से तीन जूनियर डॉक्टर ऋत्विक मोहन व उत्तम और हॉस्पीटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर चंदू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. सिक्योरिटी सुपरवाइजर को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके कान से खून बहने लगा. जबकि घायल एक जूनियर डॉक्टर को गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही शास्त्रीनगर सहित आसपास के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तबतक आरोपी फरार हो चुके थे.

ये है बवाल का कारण? 

दरअसल, शाम के समय समनपुरा और मछली गली के रहने वाले 12-13 साल के 5-6 बच्चे कैंपस में घुस आए। हॉस्पीटल के मेन गेट से करीब 100 मीटर अंदर सभी आपस में चाकूबाजी कर रहे थे। कुछ जूनियर डॉक्टर की नजर पड़ी। उन्होंने चाकूबाजी करने से सभी को रोका और कैंपस से बाहर जाने को कहा। उस समय सभी बच्चे तो चले तो गए, लेकिन कुछ देर बाद ही 50-60 की संख्या में लोगों को लेकर पहुंच गए.एक साथ बड़ी संख्या में हॉस्पीटल के अंदर पहुंचे लोकल पŽिलक उग्र हो गए और कैंपस में खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। फिर बाइक से पेट्रोल निकाल आग लगाने लगे। इसी बीच रोकने पहुंचे सिक्योरिटी सुपरवाइजर की पिटाई कर दी। फिर बाइक में आग लगा दी। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों की खोज कर पिटाई शुरू कर दी. 

 

जूनियर डॉक्टर के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में लोकल पŽिलक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है।  पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी।

-चंदन कुशवाहा, सिटी एसपी, सेंट्रल

Posted By: Inextlive