PATNA: सचिव परमेश्वर राम के कारनामे कम नहीं हैं। वो पहले भी चोरी के मामले भी जेल जा चुके हैं। बेतिया जिले में लकड़ी चोरी का मामला दर्ज है इसमें उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनकी छवि प्रशिक्षण काल से दागी रही है। जमानत मिलने के बाद उसने अपनी पहुंच और पैरवी की बदौलत दोबारा बड़ा पद हासिल कर लिया, फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है.क्9 साल बाद लकड़ी चोरी के आरोपी परमेश्वर नियुक्ति परीक्षा के प्रश्नपत्रों की चोरी में फंसे हैं। कारनामों के चिट्ठे खुलते नियुक्ति पर भी सवाल उठने लगे है। अब सवाल उठने लगा है कि दागी छवि वाले अधिकारी को बीएसएससी का सचिव कैसे बना दिया गया।

Posted By: Inextlive