-परिजनों का आरोप-ऑपरेशन करने में लेट होने से हुई मौत, पेट में ही मर गया था बच्चा

-शास्त्रीनगर के शेखपुरा के पास श्री नर्सिग होम की घटना

PATNA: शास्त्रीनगर थाना के शेखपुरा विन्द टोली के समीप श्री नर्सिग होम में प्रेग्नेंट लेडी रानी देवी (25भ्) की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। हरेन्द्र कुमार की पत्‍‌नी रानी भीखाचक से अपनी मां लीलावती देवी के साथ बच्चे को जन्म देने आई थी। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करने को कहा था। पेट में बच्चा पहले से ही मर चुका था। परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन करने में देरी होने के कारण ही उसकी मौत हो गई। ये लोग सुबह में ही नर्सिग होम पहुंचे थे।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

रानी की मौत के बाद आसपास के लोग भड़क गए ओर नर्सिग होम पर रोड़ेबाजी कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। लोग सड़क पर उतर गए। पास में ही मुसहर टोली है, उसमें भी लोग मौत के विरोध में आ गए, हंगामा और बवाल और बढ़ गया। दो घ्ाटे तक पुलिस को लोगों को समझाने की मशक्कत करनी पड़ी। इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी सचिवालय डॉ शिब्ली नोमानी वहां पहुंचे और लोगों को समझाया। डॉक्टरों का कहना है कि पहले से ही पेशेंट की हाल क्रिटिकल थी। तीन दिन पहले भी ये लोग आये थे, जब स्थिति और खराब हो गई तब लाया गया है। बचाने की कोशिश की गई मगर मौत हो गई। दूसरी ओर, थानाध्यक्ष शास्त्रीनगर ने बताया कि घरवालों द्वारा इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि कुछ असामाजिक लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी थी। घरवालों ने ऐसा कुछ नहीं किया है।

Posted By: Inextlive