-आरजेडी ने कहा-जेडीयू का शुद्धिकरण किया आरजेडी ने

-जेडीयू ने कहा शुद्धिकरण की कोई जरूरत नहीं

PATNA: अनंत सिंह की अरेस्िटग के बाद जेडीयू और आरजेडी में ही विवाद शुरू हो गया है। आरजेडी प्रवक्ता भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के साथ जब जेडीयू थी तो ऐसी कार्रवाई नहीं दिखती थी। लालू प्रसाद ने जब नीतीश कुमार को चेतावनी दी तब नीतीश कुमार ने कार्रवाई की। आरजेडी ने साथ आकर जेडीयू का शुद्धिकरण किया है। मांग की कि जेडीयू नेतृत्व को चाहिए कि वह अपने सभी बाहुबली नेताओं को पार्टी से बाहर कर दे।

जेडीयू को शुद्धिकरण की जरूरत नहीं

एक तरफ आरजेडी ने अपनी पीठ थपथपायी और जेडीयू को नसीहत दी तो दूसरी तरफ जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी को दो टूक कह दिया है कि नेताओं के फ्यूचर पर फैसला जेडीयू का अंदरुनी मामला है। जेडीयू के अंदरुनी मामलों पर दूसरों को नसीहत देने की कोई जरूरत नहीं है। कानून का राज नीतीश सरकार के एजेंडे में ही शामिल है और जेडीयू के मॉडल को शुद्धिकरण की जरूरत नहीं है।

Posted By: Inextlive