-गिरफ्तारी के पीछे भी है वोटों की बात

PATNA: अनंत सिंह के घर पर रेड के पीछे कई तरह के कयास लग रहे हैं। पहले तो एसएसपी रहे जितेन्द्र राणा के ट्रांसफर का मामला जुड़ा। उसके बाद आरजेडी से निलम्बित सांसद पप्पू यादव ने इसे तूल दिया। फिर लालू, भी इस मामले में पूरी तरह कूद पड़े। जानकारों की माने तो इस पूरे प्रकरण के पीछे वोट का खेल ही है। दरअसल, क्7 जून को बाढ़ में चार लोगों की किडनैपिंग और एक पुटुस यादव की हत्या के बाद यादव वोटरों में उबाल था। आक्रोश उस रात से लेकर उसके बाद के दिनों में भी दिखा। सांसद पप्पू यादव इसमें कूदे तो क्राइम और लॉ एण्ड आर्डर के आलावा कास्ट पॉलिटिक्स ने भी रंग ले लिया। फिलहाल राजद और जेडीयू गठबंधन से अलग होने के बाद से पप्पू जीतन राम मांझी के करीब हो गये है ऐसे में पप्पू के इस मामले को हवा देने से गठबंधन की परेशानी बढ़ सकती थी। लालू ने खुलकर अनंत का विरोध किया, उनकी पार्टी की टीम बाढ गई और रिपोर्ट में अनंत सिंह को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया। इससे पहले भी एक मामले में अनंत सिंह के खिलाफ लालू सड़क पर उतर चुके हैं।

Posted By: Inextlive