Patna: हर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को अपने यहां वैकेंसी संबंधी तमाम जानकारी यूजीसी को देनी होगी. यूजीसी उन तमाम वैकेंसी को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा जिससे आसानी से स्टूडेंट्स को वैकेंसी की जानकारी मिल सकेगी.

   UGC के home page पर दिखेगा
यह निर्देश यूजीसी ने सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को दिया है। इससे उन स्टूडेंट्स को फायदा होगा, जो नेट, सेट और पीएचडी क्वालिफाई कर चुके हैं। इस वैकेंसी सेक्शन को यूजीसी ने अपने होम पेज से ही लिंक किया है। वैकेंसी संबंधी तमाम जानकारी स्टूडेंट्स को होम पेज से ही मिल जाएगी। यूजीसी के होम पेज पर इसकी जानकारी देने के कारण स्टूडेंट्स ने इसका इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया है।
करवा सकते हैं registration
स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए यूजीसी ने रजिस्टे्रशन करवाने का भी प्रावधान रखा है। वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपने बारे में तमाम डिटेल्स दे सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि जिस यूनिवर्सिटी, कॉलेज और रिसर्च इंस्टीच्यूट््स में वैकेंसीज रहेगी, स्टूडेंट्स के रिक्वायरमेंट के अनुसार यूजीसी उसे अवेलेबल करवाएगी।
अब मिलेगा जॉब ही जॉब
यूजीसी के इस दिशा निर्देश के अलावा आने वाले छह महीनों में जॉब के कई आप्शन खुलने वाले हैं। जहां अलग-अलग बैंकों में वैकेंसी निकल रही है वहीं सेंट्रल गवर्नमेेंट की ओर से भी जॉब के कई मौके दिए जा रहे हैं। कहा जाए तो आने वाले छह महीनों में लगभग 50 हजार वैकेंसी निकलने वाली है। इससे स्टूडेंट्स को काफी फायदा होने वाला है.   बैंकों में नौकरियां
आईबीपीएस
सीडब्ल्यूई एग्जाम फॉर पीओ एंड एमटी
वैकेंसी  - 22400
एग्जाम  - 19 से 27 अक्टूबर  केनरा बैंक
मैनेजर पद के लिए
वैकेंसी  - 550 देना बैंक गुजरात
ग्रामीण बैंक ऑफिसर
वैकेंसी  - 120 आंध्रा बैंक
पीओकैकेंसी  - 150  साउथ इंडियन बैंक
लीगल ऑफिसर्स
वैकेंसी  - 15 एसबीआई
पीओ और क्लर्क
वैकेंसी  - 10 हजार एडमिनिस्ट्रेटिव वैकेंसीज
असिस्टेंट कमांडेंट
वैकेंसी  - 159 सहायक ग्रेड तीन संयुक्त चयन परीक्षा
वैकेंसी  -  949 
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल हाजीपु

ट्रैकमैन
वैकेंसी  - 4655 साउथ सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट
वैकेंसी  - 61 सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट
वैकेंसी  - 74 मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस रिक्रूटमेंट
चार्जमैन
वैकेंसी  - 1578 बीएसएफ रिक्रूटमेंट
कांस्टेबल के लिए वैकेंसी  - 1436
असिस्टेंट के लिए वैकेंसी  - 16 सीआईएसएफ रिक्रूटमेंट
इंडियन आर्मी डेंटल कॉप्र्स
एसएससी और ऑफिसर्स के लिए
वैकेंसी  - 37 इंटेलिजेंसी ब्यूरो
इंटेलिजेंस ऑफिसर
वैकेंसी  - 750 सशस्त्र सीमा बल
वैकेंसी  - 2545 इंडियन एयरफोर्स
पोस्ट  - कमीशन ऑफिसर, इंडियन आर्मी मेडिकल कॉप्र्स
वैकेंसी  - 200  

 

2014 में होने वाले एग्जाम
- सीडीएस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट - 2 दिसंबर 2014.
- एनडीए अप्लाई करने की लास्ट डेट  -  20 जनवरी 2014.
- इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन अप्लाई करने की लास्ट डेट  - 14 मार्च 2014.
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम अप्लाई करने की लास्ट डेट  - 21 मार्च 2014.hindi news from PATNA desk, inext live
  Posted By: Inextlive