Patna: समय-समय पर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यूजीसी स्टूडेंट्स के कॅरियर को शेप देने के लिए नए-नए इनिशिएटिव्स लेते रहता है. ऐसा ही एक नया इनिशिएटिव है यूजीसी का एकेडमिक जॉब पोर्टल. यूजीसी ने यह पोर्टल नेट सेट और पीएचडी क्वालीफाइड कैंडिडेट्स के लिए शुरू किया है.


Search engine भी है portal इस पोर्टल का मकसद है ऐसे कैंडीडेट्स को सुटेबल जॉब दिलाना है। इसके लिए यह पोर्टल कैंडीडेट्स के एकेडमिक प्रोफाइल को आसानी से यूनिवर्सिटीज, कॉलेजेज और दूसरे इंप्लायर की नजर में लाता है.पोर्टल पर कैंडीडेट्स खुद को रजिस्टर कर अपनी ऑनलाइन जॉब प्रोफाइल तैयार और उसे अपडेट कर सकते हैं। साथ ही वे जॉब सर्च भी कर सकते हैं। ठीक इसी तरह इंप्लायर खुद को रजिस्टर कर जॉब्स की डिटेल ऑनलाइन पोस्ट कर सकते हैं और कैंडीडेट्स के एकेडमिक प्रोफाइल को सर्च कर सकते हैं। सब्जेक्ट, ईयर और कैटेगरी के बेसिस पर इंप्लायर कैंडीडेट्स सर्च कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल सिर्फ नेट क्वालिफाइड को ही सर्च किया जा सकता है। साथ ही यह पोर्टल पीएचडी कैंडिडेंट्स के थीसिस का डाटाबेस भी मेंटेन करता है।Use कर हैं हजारों candidates  
पोर्टल पर फिलहाल प्रिंसिपल से लेकर रिसर्च एसोसिएट्स जैसे 15 से अधिक पोस्ट्स के लिए वैकेंसीज अवलेबल हैं। कैंडीडेट्स पोर्टल के जरिए इन वैकेंसीज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभी तक हजारों की संख्या में कैंडीडेट्स इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करा चुके हैं जो कि यह बताता है कि यह पोर्टल कितना फायदेमंद साबित हो रहा है। फिलहाल लगभग 17 हजार नेट, 5 हजार नेट-जेआरएफ, 3.5 हजार सेट और 8 हजार पीएचडी क्वालिफाइड स्टूडेंट ने खुद को यहां रजिस्टर कराया है। यूजीसी के इस पोर्टल का वेब अर्डेस है www.ugc.ac.in/jobportal

Posted By: Inextlive