Patna: यह सचमुच कमाल है कि एक छोटी सी रिस्ट वॉच में गूगल के सभी पांच मिलियन एप्लीकेशन मौजूद हो. इस वाच में टाइम देखने के अलावा फोन कैमरा म्यूजिक प्लेयर मैप नेविगेशन गूगल प्ले स्टोर वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे सारे मॉर्डन फीचर्स मौजूद हैं.


चार यंगस्टर्स की टीम ने बनाया इस स्मार्ट वॉच को चार यंगस्टर्स की टीम ने बनाया है जिसमें शामिल हैं सिद्धांत वत्स, अपूर्व सुकांत, अंकित प्रधान और पवनीत पुरी। इसकी मार्केटिंग के लिए करीब 2 लाख के इनवेस्टमेंट से इन चारों ने मिलकर एक एनड्रॉयडिली सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी फ्लोट की है। World's smallest android device!इस वाच को बनाने वाली टीम का कहना है कि यह स्मार्ट वाच दुनिया की सबसे छोटी एनड्रॉयड डिवाइस है। इसे 15 मार्च को अपनी वेबसाइट 222.स्रह्म्शद्बस्र.द्य4 पर ऑन लाइन लांच करेंगे। अपनी वेबसाइट और फेसबुक पर आए रिस्पांस और कमेंट्स से एक्साइटेड अपूर्व बताते है कि स्मार्ट वॉच लांच होने से पहले ही काफी पॉपुलर हो रही है। फेसबुक पर करीब 2000 लोगों ने इसे लाइक किया है और वेबसाइट पर भी करीब 700 फीडबैक मिले हैं। इस वाच की कीमत 12,000 रूपए है।
टेक्नॉलोजी के लिए छोड़ा स्टडी और प्रोफेशन
ग्रुप के सबसे छोटे मेंबर 17 वर्षीय सिद्धांत का कहना है कि वे टेक्नोलॉजी के लिए अपने इस पैशन को फॉलो करने के लिए स्कूल से ऑप्ट आउट करने का डिसीजन लिया है। वे अभी लंदन के डफमिलर स्कूल में पढते है। अपूर्व भी अपनी वकालत छोड़कर फुलटाइम अपने इस नये लव से जुड़ गए हैं।

Posted By: Inextlive