भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा 25 से 28 मार्च तक आंध्र प्रदेश में आयोजित सब-जूनियर अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार की खिलाड़ी केशर राज ने कांस्य पदक जीता


पटना ब्‍यूरो। भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा 25 से 28 मार्च तक आंध्र प्रदेश में आयोजित सब-जूनियर (अंडर-14) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार की खिलाड़ी केशर राज ने कांस्य पदक जीता। जानकारी देते हुए बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव कुशल प्रसाद ने बताया कि खिलाड़ी केशर राज ने तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है। वह वर्तमान में खेल भवन, मोतिहारी में संचालित पूर्वी चम्पार जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।
केशर ने वर्ष-2019 से तलवारबाजी में पदार्पण किया है। उसने 2022 में भी अंडर- 12 आयुवर्ग के राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। वहीं इसने कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक हासिल किए हैं। फॉयल इंडिविजुअल स्पर्धा के लीग में केशर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि महाराष्ट्र के जिजाऊ पाटिल ने केशर को सेमीफाइनल में 15-7 से हरा दिया। केशर राज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Posted By: Inextlive